देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आजाद मैदान में आयोजित हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम आला नेता मंच पर मौजूद थे. इसी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एकनाथ शिंदे भी नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को ‘नज़रअंदाज’ कर दिया.