The Lallantop
Logo

पड़ताल: क्या ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड के नाम की वजह से कॉल पर लोग 'हेलो' कहते हैं?

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही दिलचस्प कहानी का असली सच कुछ और है.

फ़ोन कॉल पर उठाने पर ‘हेलो’ बोलने को लेकर एक दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. वायरल हो रहे मेसेज में दावा किया जा रहा है कि टेलीफ़ोन का आविष्कारक अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल की गर्लफ़्रेंड का नाम ‘मार्गरेट हेलो’ था. ग्राहम बेल ने फ़ोन पर पहला शब्द ‘हेलो’ कहा था, तभी से फ़ोन उठाते ही हेलो कहने का चलन शुरू हो गया. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की विस्तार से पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, वीडियो में देखिए.