फ़ोन कॉल पर उठाने पर ‘हेलो’ बोलने को लेकर एक दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. वायरल हो रहे मेसेज में दावा किया जा रहा है कि टेलीफ़ोन का आविष्कारक अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल की गर्लफ़्रेंड का नाम ‘मार्गरेट हेलो’ था. ग्राहम बेल ने फ़ोन पर पहला शब्द ‘हेलो’ कहा था, तभी से फ़ोन उठाते ही हेलो कहने का चलन शुरू हो गया. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की विस्तार से पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, वीडियो में देखिए.