विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल से जुड़ा कथित लव ज़िहाद का एक मामला वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सद्दाम नाम के एक शख़्स ने रमा डे और उनकी बेटी रिया डे की हत्या कर दी. यूज़र्स इस दावे को शेयर कर ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दी लल्लनटॉप ने जब इस मामले की पड़ताल की मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया. देखिए वीडियो.