The Lallantop
Logo

अपने ही चुनाव क्षेत्र के लोगों से नहीं मिलीं हेमा मालिनी! वायरल वीडियो के फैक्ट चैक में क्या निकला?

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार मथुरा से हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है. लेकिन उनके एक वीडियो को लेकर उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में उनका हेलिकॉप्टर हेलिपैड पर उतरता है. इसके बाद सांसद वहां मौजूद एक कार की तरफ बढ़ती हैं. हेमा मालिनी को वो कार छोटी लगती है जिस कारण वे उसमें बैठने से इंकार कर देती हैं. इसके बाद उनके लिए बड़ी गाड़ी का इंतजाम किया गया. उसमें बैठते हुए वो रोड शो करने से इंकार करती हैं और सीधा चुनावी मंच पर ले जाने को कहती हैं. हेमा मालिनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स हालिया लोकसभा चुनाव का बताकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो की पड़ताल करने पर कुछ और पता चला. जानने के लिए देखें वीडियो-