देश के दो जाने-माने सिंगर और रैपर. एक ने कई सालों बाद अपना कमबैक किया. नाम YO YO Honey Singh. और दूसरा भी अपनी बुलंदियों पर है. नाम Badshah. इन दोनों को एक गाना जोड़ता है. ‘ब्राउन रंग’. ये गाना किसने लिखा, ये सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक बड़ा सवाल था. इस पर दोनों के अपने-अपने क्लेम्स हैं. दोनों ही दी लल्लनटॉप के शो Guest in the Newsroom में शिरकत करने आए. जहां इनके बीच की तकरार साफ दिखी. यहां तक उन्होंने एक-दूसरे से बात करने की किसी भी संभावना से इनकार किया. इस बीच सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह और बादशाह की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें दोनों गले लगते हुए नजर आ रहे हैं.
YO YO Honey Singh से झुककर गले लगे Badshah? तस्वीर देख नाना पाटेकर जोर से हंसेंगे
सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह और बादशाह की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें दोनों गले लगते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सच कुछ और है.
फेसबुक पर एक पेज है. ‘पंजाबी वाइब्स’ नाम से. इस पेज से 8 दिसंबर को एक फोटो पोस्ट की गई. फोटो में यो यो हनी सिंह और बादशाह गले लगते दिख रहे हैं. फोटो में बादशाह झुके हुए हैं. और हनी सिंह ने उनके गाल में हाथ रखा हुआ है. पंजाबी वाइब्स ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“वाह क्या सीन है.”
पंजाबी वाइब्स के इस पोस्ट पर अभी तक 11 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट किया ‘Yo yo honey Singh is best 💪’. तो कई लोगों ने उन्हें ‘रियल किंग’ बता दिया.
पड़ताल:क्या वायरल तस्वीर 'यो यो हनी सिंह' और बादशाह की है? क्या दोनों ने सच में एक-दूसरे को गले लगाया है? हमने इसकी सच्चाई जानने के लिए गूगल लेंस का इस्तेमाल किया. इस दौरान हमें Baadshah की प्रोफाइल से एक पोस्ट मिला. उन्होंने 30 नवंबर को अपने X अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर से गले मिलते दिख रहे हैं. बादशाह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“NANA🥹”
दोनों तस्वीरों के बैकग्राउंड और बादशाह के पोजीशन को देखने से साफ़ पता चल रहा है कि असल तस्वीर में से नाना के चेहरे को एडिट करके हनी सिंह की फोटो लगा दी गई है.
तस्वीर के बारे में थोड़ी और खोजबीन करने पर मालूम पड़ा कि ये फोटो Indian Idol के सीजन 15 के 12वें एपिसोड की है. इसमें नाना पाटेकर एक गेस्ट के तौर पर शिरकत करने गए थे. इसी शो में बादशाह एक जज हैं. तस्वीर उसी शो की है.
पर ये एडिटेड तस्वीर कहां से आई? इसकी बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने फोटो को और ध्यान से देखा. हमें @lifexharsh नाम से एक यूजर आईडी मिली. जिसके बारे में हमने X पर सर्च किया. इसने हमें 'Harshhh!!' नाम का एक अकाउंट मिला. इस अकाउंट में खोजबीन करने के बाद हमें 1 दिसंबर का एक पोस्ट मिला. जिसमें यो यो हनी सिंह और बादशाह की एडिटेड फोटो हमें मिली.
इसके अलावा गूगल सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या वीडियो नहीं मिला जिसमें हालिया दिनों में हनी सिंह और बादशाह के इस तरह साथ आने की खबर छपी हो.
नतीजा:कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यो यो हनी सिंह और बादशाह की वायरल तस्वीर एडिटेड साबित हुई. इसमें नाना पाटेकर के चेहरे की जगह यो यो हनी सिंह का चेहरा एडिट करके लगाया गया है.
वीडियो: पड़ताल: लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने के बाद पप्पू यादव का रोने वाले वीडियो की कहानी क्या है?