The Lallantop

विराट-अनुष्का ने जो भी खाया, झूठे लोगों ने 'बीफ' बताया, बिल का सच भी जानें

Virat Kohli और Anushka Sharma की एक फोटो वायरल है. कहा जा रहा है कि वे अमेरिका में बैठकर 'बीफ़' खा रहे थे.

post-main-image
क्रिकेटर विराट कोहली के खानपान को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल. (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
दावा:

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की बैटिंग की धूरी बने हुए हैं. कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके कोहली अपनी फिटनेस और खानपान के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने स्वास्थ्य संबधी कारणों का हवाला देते हुए कुछ साल पहले मांस खाना छोड़ दिया था. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा हैं. साथ में एक रेस्टोरेंट के बिल की फोटो में बीफ की लिस्ट भी है. कहा जा रहा कि ‘विराट कोहली अमेरिका के फ्लोरिडा में बीफ खाते हुए’.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा, “अमेरिका के फ्लोरिडा में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रेस्टोरेंट बिल. हिंदू होते हुए भी ये बीफ़ खा रहे हैं.”

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने वायरल पोस्ट शेयर किया है.

पड़ताल

क्या विराट कोहली फ्लोरिडा में बैठकर बीफ़ खा रहे हैं?

इस दावे की सच्चाई पता करने के लिए हमने वायरल हो रहे रेस्टोरेंट के बिल को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘The Sun’ की वेबसाइट पर अगस्त 2021 में छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल हो रहे रेस्टोरेंट के बिल की फोटो मौजूद है. इसके अनुसार, यह अमेरिका के न्यू जर्सी में मशहूर शेफ़ गॉर्डन रैमसे के रेस्टोरेंट का बिल है. जहां जेफरी पेगे और उनकी महिला मित्र डिनर डेट पर गए थे. वे वहां वाग्यू बीफ खाना चाहते थे. लेकिन उन्हें मेन्यू कार्ड में जापानी डिश ‘कोबे’ भी दिखा.

जेफरी को लगा कि इसके चार पीस की कीमत 2500 रुपये होगी. उसने 8 पीस ऑर्डर कर लिया. और बस खटाक से ऑर्डर कर दिया. साथ में कुछ ड्रिंक्स वगैरह भी ऑर्डर कर दिए. लेकिन जब बिल आया तो उसकी हालत खराब. क्योंकि उसके एक पीस की कीमत 2500 रुपये थी. तो मतलब ये कि इस बिल का कोहली-अनुष्का से दूर-दूर तक कोई मतलब ही नहीं है. ये मामला जुड़ा है जेफरी और उसकी प्रेमिका से.

विराट कोहली अपने परिवार के साथ फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं.  इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वे लंदन में अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में घूमते दिखाई दे रहे हैं.  

विराट और अनुष्का लंदन में. (क्रेडिट:India Today)

अब बात विराट और अनुष्का की वायरल हो रही फोटो की.

हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. विराट और अनुष्का की यह तस्वीर दुबई की अक्टूबर 2021 की है. इसे विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. विराट-अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी हैं. ये फोटो दुबई में चल रहे टी20 विश्वकप के दौरान की है.

नतीजा

कुलमिलाकर, विराट कोहली और अनुष्का से जोड़कर एक रेस्टोरेंट के बिल की फोटो भ्रामक दावे के साथ शेयर की गई है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: CM अशोक गहलोत के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, वायरल वीडियो का सच क्या निकला?