सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक ट्रेन के कोच को रेलवे के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सेना के जवान धक्का देते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सभी ने मिलकर ट्रेन को स्टार्ट किया. जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
‘धक्का देकर ट्रेन स्टार्ट की सेना और पुलिस ने’, वायरल वीडियो का सच क्या निकल आया?
रेलवे ने खुद बताया कि असल में क्या हुआ था...
.webp?width=360)
ट्विटर पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया. राजस्थान कांग्रेस की महासचिव विनीता जैन ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
“न्यू इंडिया में ट्रेन स्टार्ट करने की टेकनीक.”
भूषण भूषण नाम के ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“ट्रेन स्टार्ट करने की निंजा टेकनीक.”
सचिन सागर नाम के एक यूज़र ने लिखा,
सच क्या है?“न्यू इंडिया में ट्रेन स्टार्ट करने की निंजा टेकनीक, धन्यवाद मोदी जी.”
वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वो गलत है. दरअसल ये वीडियो 7 जुलाई का है. वायरल वीडियो में दिख रही ट्रेन 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के एक हिस्से में आग लग गई थी. इस कारण वहां मौजूद पुलिसकर्मियों, सेना के जवानों और रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के एक हिस्से को धक्का मारकर आग वाले हिस्से से अलग कर दिया. दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि,
नतीजा“ये घटना आग लगने से संबंधित है. वीडियो आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस द्वारा पीछे के डिब्बों को अलग करने के सचेत निर्णय के बारे में है. उन्होंने इंजन की मदद की प्रतीक्षा किए बिना एक आपातकालीन कार्रवाई की थी.”
कुल मिलाकर ट्रेन को धक्का मारने का जो वीडियो फैलाया जा रहा है वो भ्रामक है. लोग इस वीडियो को ट्रेन को धक्का मारकर स्टार्ट करने का बता रहे हैं. लेकिन असल में मामला धक्का देकर ट्रेन के हिस्सों को आग से बचाने का है. ताकि ट्रेन में बैठे लोगों को सुरक्षित किया जा सके.
वीडियो: पड़ताल: Odisha Rail Accident के बाद वायरल हुआ ट्रेन पर पत्थरबाजी का वीडियो, सच ये है!