यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बहुत बड़ी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन इसी बीच एक और वीडियो वायरल है जिसमें एक युवक को कुछ लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं. दावा किया जा रहा कि ये व्यक्ति 'मुस्लिम' है जो महाकुंभ के बैनर पर ‘पेशाब’ करता नज़र आया.
महाकुंभ के पोस्टर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब? नाम पढ़ते ही सब साफ हो जाएगा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें एक युवक को कुछ लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं. दावा किया जा रहा कि व्यक्ति महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करता नज़र आ रहा है. व्यक्ति को मुस्लिम बताकर दावा वायरल किया जा रहा है.

अनुज वाजपेयी नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करते हुए मुस्लिम युवक को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. फिर क्या आगे आप खुद ही देखें. घटना रायबरेली की.”
वीडियो में गाली-गलौज होने के कारण हमें पोस्ट को यहां एम्बेड नहीं कर रहे हैं. इसका स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं.

सनातनी हिंदू राकेश नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मुस्लिम युवक हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब कर रहा था. मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है, जहां एक मुस्लिम शबाज़ नाम का पांच साल का नमाजी घूम-घूम कर देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब कर रहा था. जब लोगों ने देखा तो पहले उसका इलाज कराया गया. बाद में उसे यूपी पुलिस ने ऑपरेशन के लिए पकड़ लिया.”
पड़तालक्या वायरल वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है? क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
हमें कई यूजर्स के कॉमेंट मिले जिन्होंने बताया कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम नहीं है. चूंकि घटना रायबरेली की बताई जा रही है इसलिए हमने वहां के आजतक के संवाददाता शैलेंद्र सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम नहीं है. शैलेंद्र ने कहा,
“सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से नहीं है. उसका नाम विनोद है और पिता का नाम शैलेंद्र है. उसके खिलाफ पुलिस ने BNSS की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया है.”
BNSS की धारा 126 उन लोगों पर लगाई जाती है जिनसे शांति भंग होने की आशंका रहती है.
थोड़ी खोजबीन में हमें रायबरेली पुलिस के आधिकारिक हैंडल से 15 जनवरी को किया गया एक पोस्ट भी मिला. इसमें लिखा है, “युवक का नाम विनोद है. वो कन्नौज का रहने वाला है जो साइकिल से घूमघूम कर बाजार में फेरी करने का काम करता है.”

पोस्ट में आगे लिखा गया है,
“घटना 10 जनवरी की है जब रात में करीब 8 बजे एक व्यक्ति बुरी तरह नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक में एक दीवार के पास बैठा था. नशे की हालत में वहीं दीवार से 3-4 फिट दूरी पर पेशाब करने लगा. जिसका मौके पर कुछ लोग विरोध करते हुए उसे गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे. लेकिन वहां पर ही मौजूद कुछ लोगों ने उसका बचाव किया और उसे मौके से भगा दिया.”
पुलिस ने ये भी लिखा कि युवक नशे की हालत में था और दीवार के पास पेशाब करते वक्त वहां लगे कुंभ के बैनर से अंजान था. उसे गैर समुदाय का बताया जाना पूरी तरह से गलत है.
नतीजाकुल मिलाकर, रायबरेली में महाकुंभ के पोस्टर पर पेशाब करने का दावा भ्रामक तरीके से वायरल हो रहा है. आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय से नहीं है.
वीडियो: पड़ताल: यूपी में 'मुस्लिम' युवक ने हिंदू 'प्रेमिका' का गला घोटा? वीडियो की सच्चाई ये है