The Lallantop

क्या भारत में Telegram बैन हो गया? यूजर्स के लिए ये बात जानना जरूरी

टेलीग्राम भारत में काफी लोकप्रिय है इसलिए उसके संस्थापक की गिरफ्तारी के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि भारत सरकार ने सोशल ऐप टेलीग्राम को किया बैन.

post-main-image
टेलीग्राम ऐप भारत में बैन होने का दावा वायरल है. (तस्वीर:इंडिया टुडे)

Telegram के फाउंडर पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के बाद कंपनी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कंपनी पर Child Pornography और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. टेलीग्राम ने इन आरोपों से इनकार तो कर दिया है, लेकिन चर्चाएं थम नहीं रही हैं. चूंकि, यह ऐप भारत में भी काफी लोकप्रिय है इसलिए संस्थापक की गिरफ्तारी के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक मीडिया संस्थान का लोगो लगा कर लिखा गया है, “भारत सरकार ने सोशल ऐप टेलीग्राम को किया बैन, जल्द ही प्ले स्टोर से हटा लिया जाएगा.”

अब इस पोस्ट को कई यूजर्स सच मान रहे हैं. ‘एक्स’ पर डॉ. गुलाटी नाम के एक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “जिसे बंद करना चाहिए उसे छोड़ टेलीग्राम बंद करा जा रहा है, जो आज के समय में भारत के शिक्षा क्षेत्र का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, छात्रों को इस प्लेटफॉर्म से कितनी सुविधाएं मिल रही हैं वो छात्र ही जानते हैं. इंस्टाग्राम बैन करना चाहिए जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है.”

पड़ताल

क्या टेलीग्राम ऐप को भारत में बैन कर दिया गया है? इस तरह की कोई बात आ जाए तो सबसे पहले खुद ही ऐप को चेक करके देखना चाहिए. हमने भी वही किया. भारत में टेलीग्राम ऐप पहले की तरह सक्रिय है. इसके बाद हमने वायरल पोस्ट को देखा. इसमें हमें कुछ ऐसी विसंगतिया दिखीं जो अममून एक मीडिया संस्थान के पोस्ट में नहीं होती हैं. मसलन टेक्स्ट लिखने का स्टाइल, ग्राफिक प्लेट पर जिस तरह से ‘Breaking’ और ‘News’ के फॉन्ट में अंतर है, वो संदेह पैदा करता है. इसके अलावा पोस्ट में ‘PDF Mala’ लिखा है. इससे ये साफ है कि वायरल पोस्ट काफी घटिया तरह से एडिट किया गया है. 

ये तो बात हुई वायरल पोस्ट की. लेकिन टेलीग्राम को भारत में बैन करने की बात में कितना दम है?

चीन, ईरान और थाईलैंड समेत दुनिया के कई देशों में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बंदिशें लगाई जा चुकी हैं. वहीं, नॉर्वे और यूके जैसे देशों में इसका इस्तेमाल सीमित कर दिया गया है. लेकिन भारत में बड़ी संख्या में लोग इसे यूज करते हैं. बीते महीने UGC-NET परीक्षा में पेपर लीक का मुद्दा सामने आने के बाद टेलीग्राम ऐप की भी चर्चा हुई. परीक्षा रद्द होने के बाद 20 जून को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया. तब उन्होंने कहा था कि परीक्षा के प्रश्नपत्रों का सर्कुलेशन टेलीग्राम पर हुआ था.  

पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम का मुद्दा फिर से उछला है. गूगल सर्च करने पर टेलीग्राम को भारत में बैन लगा दिए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम को लेकर जानकारी मांगी है. इसमें टेलीग्राम के खिलाफ शिकायतों की जांच करने के बारे में पूछा गया है. गृह मंत्रालय कवर करने वाले एक पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि टेलीग्राम ऐप की शिकायतों को लेकर जांच चल रही है, लेकिन उसको बैन किए जाने का दावा भ्रामक है. 

यानी भारत में टेलीग्राम को लेकर लगे आरोपों की जांच अभी जारी है, लेकिन इसे बैन कर दिए जाने का दावा बेबुनियाद है. आने वाले दिनों में ऐसी कोई घोषणा होती है तो यूजर्स की इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी.  

नतीजा

कुल मिलाकर, भारत में टेलीग्राम को बैन किए जाने का वायरल स्क्रीनशॉट भ्रामक है. फिलहाल टेलीग्राम भारत में सक्रिय है. 

वीडियो: बांग्लादेश में 'मुस्लिम छात्र' ने हिंदू शिक्षक से जबरन इस्तीफा लिया? वायरल वीडियो का फैक्ट चैक