जोइश ईरानी. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी, जिन पर कांग्रेस ने गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट Silly Souls Cafe में फेक लाइसेंस के तहत एक बार चलाया जा रहा है. आरोप पर स्मृति ईरानी का कहना है कि उनकी बेटी एक कॉलेज स्टूडेंट है और उसका बार से कोई लेना-देना नहीं है.
'स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट में बीफ' परोसे जाने वाले दावे का सच!
बीफ के मेन्यू वाली वायरल तस्वीर को स्मृति ईरानी की बेटी से जोड़ा जा रहा है.
इस सियासी ड्रामे के बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है. एक तस्वीर है, जिस पर किसी होटल का मेन्यू दिख रहा है. इस मेन्यू का एक सेक्शन है- BEEF AND PORK. इसी के आधार पर दावा है कि स्मृति ईरानी के बेटी के रेस्टोरेंट में बीफ सर्व किया जा रहा है.
ट्विटर हैंडल @SurenderMotiXi ने वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा, (आर्काइव)
विराट हिंदू ने स्मृति ईरानी के लिए वोट किया और उनकी बेटी के रेस्तरां में बीफ और पोर्क परोसा जाता है.
खुद को एक्टर और फिल्म क्रिटिक बताने वाले वाले KRK ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन दिया, (आर्काइव)
ये क्या है! ईरानी के कैफे में तो पोर्क और बीफ भी मिलता है. छी छी छी भक्तों के तो डूब मरने के दिन आ गए!
बिहार यूथ कांग्रेस ने स्मृति ईरानी, जोइश ईरानी और वायरल तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
Goa में Rashtriya Silly Souls के भक्तों के लिए सुअर के मांस के साथ बीफ भी उपलब्ध है!
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए पड़ताल की. इसमें वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल तस्वीर का संबंध गोवा में 'Silly Souls Goa Cafe & Bar' से नहीं है.
तस्वीर के बारे में पता करने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली. सर्च करने पर हमें वेबसाइट eazydiner.com पर वायरल तस्वीर मिली. इस वेबसाइट पर होटल और रेस्टोरेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है. eazydiner ने इस तस्वीर को गोवा के Radisson Blu Resort में मौजूद Upper Deck रेस्टोरेंट का मेन्यू बताया है. कुल 12 पन्नों के मेन्यू में पहले पेज पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.
गौर करने वाली बात है कि वायरल तस्वीर क्रॉप कर शेयर की जा रही है जबकि असल तस्वीर में हर डिश के सामने प्राइज देखे जा सकते हैं.
eazydiner के अलावा फूड डिलीवरी एप zomato पर भी वायरल तस्वीर अपलोड की गई है. जोमैटो में भी तस्वीर को Upper Deck रेस्टोरेंट का मेन्यू बताया गया है.
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने Silly Souls Cafe का मेन्यू भी चेक किया. इसके लिए हमने zomato और eazydiner.com वेबसाइट की मदद ली. जोमैटो पर Silly Souls के मेन्यू और वायरल तस्वीर में दिख रहे मेन्यू में साफ तौर पर अंतर देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने गोवा के Radisson Blu में मौजूद Upper Deck से संपर्क किया. रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने हमें बताया,
‘वायरल तस्वीर हमारे ही रेस्टोरेंट के मेन्यू की है, लेकिन एक साल पुरानी है. अब जो नया मेन्यू आया है उसमें बीफ वाले सेक्शन को हटा दिया गया है. अगर आपको बीफ खाना है तो मेन्यू से अलग ऑर्डर करना पड़ेगा.'
इसके अलावा रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने हमारे साथ नया मेन्यू भी शेयर किया है.
नतीजाहमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. बीफ के जिस मेन्यू को स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट से जोड़ा जा रहा है, असल में उसका संबंध गोवा के Radisson Blu Resort से है. Radisson Blu में Upper Deck रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने वायरल तस्वीर को रेस्टोरेंट का पुराना मेन्यू बताया है. हालांकि, हम अपनी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि Silly Souls Cafe में बीफ मिलता है या नहीं. लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि Beef वाले मेन्यू की वायरल तस्वीर का स्मृति ईरानी की बेटी का बताए जा रहे रेस्टोरेंट से कोई लेना-देना नहीं है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें