इज़रायल और हमास (Israel Hamas) की जंग ने दुनिया को धड़ों में बांट दिया है. एक धड़ा इजरायल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा कर रहा है और उसकी जवाबी कार्रवाई को ‘रक्षा करने का अधिकार’ बता रहा है. दूसरा धड़ा गाजा के आम लोगों के साथ खड़ा है जो इजरायली सेना की बमबारी में जानें गंवा रहे हैं. लेकिन एक तीसरा धड़ा भी है जो इस युद्ध से पहले भी था और आगे भी रहेगा. ये धड़ा है फर्जी खबरों के खिलाड़ियों का.
शाहरुख खान ने पहनी फिलिस्तीन के झंडे वाली जैकेट? RIP कॉमन सेंस!
Shahrukh Khan की एक तस्वीर वायरल है जिसे शेयर करके कहा जा रहा कि उन्होंने फिलिस्तीन का हाल-फिलहाल समर्थन कर दिया है.

गाजा पट्टी के संकट पर इन खिलाड़ियों ने नया खेल कर दिया है. शिकार बने हैं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शाहरुख ने जो जैकेट पहनी है उसकी प्रिंटिंग किसी देश के झंडे से मिलती जुलती लग रही है. कुछ लोग इसे शेयर करके कह रहे हैं कि झंडा फिलिस्तीन (Palestine) का है. यानी दावा ये कि शाहरुख खान फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “अभिनेता शाहरुख खान का पूरा समर्थन फिलिस्तीन वालों को.”

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया है कि शाहरुख ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है.

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में शाहरुख खान की वायरल तस्वीर का सच कुछ और निकला.
सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. हमें शाहरुख खान के एक फैन क्लब के ट्विटर (X) पेज से अगस्त 2014 में किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें वायरल तस्वीर मौजदू है. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान की यह तस्वीर दुबई के जुमेरा प्लाज़ा (Jumeirah Plaza) की है. मौका था रॉयल एस्टेट्स के एक टीवी विज्ञापन के शूट का.

इसका मतलब है कि अभी वायरल हो रही तस्वीर 9 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी इसका गाजा पट्टी के मौजूदा संकट से कोई लेना-देना ही नहीं है.
इससे मदद लेते हुए हमने फेसबुक पर भी कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें दुबई की एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘Dubaibliss’ के फेसबुक पेज पर 9 अगस्त 2014 को की गई एक पोस्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. तस्वीर में दिए गए कैप्शन में लिखा है कि शाहरुख ने अपनी इस फोटो में यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के झंडे जैसी जैकेट पहनी हुई है.

इसके बाद हमने यूएई के झंडे और फिलिस्तीन के झंडे को देखा. फिलिस्तीन के झंडे में हरा रंग, सफेद रंग के नीचे है. जबकि यूएई के झंडे में काला रंग सफेद रंग के नीचे हैं. दोनों झंडों में सफेद रंग बीच में है.

ये भी बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान ने इज़रायल-फिलिस्तीन के मौजूदा संकट पर कोई भी ट्वीट या बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, 9 साल पहले जुलाई 2014 में उन्होंने फिलिस्तीन के संबंध में एक ट्वीट किया था. तब उन्होंने अपने ट्वीट में छोटे बच्चों को मारे जाने या उनको क़ातिल बनाने को गलत ठहराते हुए फिलिस्तीन के लिए शांति की अपील की थी.

इसके अलावा हमने दुबई के जुमेरा प्लाज़ा से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर लेख अपडेट किया जाएगा.
नतीजाकुलमिलाकर, शाहरुख खान की लगभग 9 साल पुरानी तस्वीर को हालिया इज़रायल फिलिस्तीन मुद्दे से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.