महाराष्ट्र चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद संजय राउत का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे कह रहे हैं, “हमारी सरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देगी.” दाऊद इब्राहिम मुंबई में साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट का आरोपी है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के इस वीडियो को शेयर करके उनके ऊपर निशाना साधा जा रहा है.
"दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट" वाले वीडियो को छेड़ संजय राउत से 'क्लीन चीटिंग' हो गई!
राज्यसभा सांसद संजय राउत का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे कह रहे हैं, “हमारी सरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम को क्लीन चीट देगी.” इस वीडियो को शेयर करके राउत के ऊपर निशाना साधा जा रहा है.
‘Bjp is coming’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए मराठी में लिखा, जिसका हिंदी में अनुवाद है, “देखो ये गद्दार क्या बोल रहा. इसकी पार्टी को सबक सिखाया जाए.”
इसके अलावा फेसबुक पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
क्या सांसद संजय राउत ने अपनी सरकार बनने के बाद दाऊद को क्लीन चीट देने की बात कही? संजय राउत के वीडियो का सच क्या है? वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें समाचार एजेंसी ‘
इस दौरान उनसे हिंडनबर्ग मामले में SEBI चीफ माधबी बुच को क्लीन चीट मिलने पर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा,
“ये सरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देगी. चुनाव में उनकी मदद लेंगे, जैसे राम रहीम हो और भी लोग हैं. जैसे छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम. बहुत सारे नाम हैं जिनको ये क्लीन चिट दे सकते हैं.”
वीडियो में ये हिस्सा 15 मिनट 10 सेकेंड से देखा जा सकता है. यानी असल में संजय राउत केंद्र की बीजेपी सरकार के बारे में बात कर रहे हैं. जहां राउत ‘ये सरकार..’ कह रहे हैं, वायरल वीडियो में उस हिस्से को एडिट करके ‘हमारी सरकार’ कर दिया गया है. और इस तरह से संजय राउत के वीडियो से छेड़छाड़ करके भ्रम फैलाया गया है.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने वाकई दाऊद के पक्ष में इस तरह की बात की होती तो जरूर खबर छपती. लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि उन्होंने ऐसे कहा.
माधबी बुच का मामला क्या है?
भारतीय पूंजी बाज़ारों की देखरेख करने वाली संस्था SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच के खिलाफ अपने पद के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. हालांकि, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, माधबी मार्च 2025 तक अपने पद पर बनी रहेंगी.
नतीजाकुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत का वीडियो एडिट करके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: PM मोदी से मुलाकात पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- 'हम पर भरोसा करें'