The Lallantop

संजय दत्त की लॉरेंस बिश्नोई को 'धमकी' वाले वीडियो का सच जान लीजिए

संजय दत्त का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहे हैं.

post-main-image
संजय दत्त का 6 साल पुराना वीडियो लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर वायरल. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तमाम दावे पिछले दो सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें से कुछ कथित तौर पर धमकियां हैं तो कुछ अफवाहें भी हैं. कई अफवाहों की पड़ताल हमने की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं. अब इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के दोस्त संजय दत्त का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहे हैं. वीडियो में संजय कह रहे हैं, 

“देख लॉरेंस बाबा सिद्दीकी के साथ जो तुने किया, वो गलत किया. और एक बात, सलमान खान मेरे छोटा भाई जैसा है. उसके साथ तू कुछ भी गलत करेगा न, तो ये बाबा तुझको नहीं छोड़ेगा. ” 

इस वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि संजय दत्त ने यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दी है. खुर्रम शेख नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “संजय बाबा बहुत गुस्से में.”

संजय दत्त के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
संजय दत्त के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है जिसे आप यहां और यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या अभिनेता संजय दत्त ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है? क्या है संजय दत्त के वायरल वीडियो की सच्चाई? संजय दत्त से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी कोई बात लिखी हो. अगर संजय दत्त ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में कुछ कहा होता तो ज़रूर रिपोर्ट छपी होती. 

अब बात वायरल वीडियो की. वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें संजय दत्त के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से 7 नवंबर, 2018 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो का वर्जन मौजूद है. लेकिन संजय दत्त इसमें लॉरेंस या सलमान खान से जुड़ी कोई बात नहीं कर रहे हैं. संजय दत्त इसमें दीपावली की शुभकामना देते हुए दिखाई दे रहे हैं. साल 2018 में दीपावली का पर्व 7 नवंबर को ही पड़ा था. ऐसे में संजय दत्त ने उस दिन सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए वीडियो अपलोड किया था.

संजय दत्त के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट
संजय दत्त के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट

तो क्या वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एडिटेड है?

वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को हमने AI डिटेक्ट करने वाले टूल ‘Hive Moderation’ पर चेक किया. यहां ये स्पष्ट हो गया कि ऑडियो को अलग से जोड़कर वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. यानी संजय दत्त के असल वीडियो को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की मदद से बनाकर भ्रम फैलाया गया है.

Hive Moderation की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट
Hive Moderation की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट
नतीजा

कुल मिलाकर, संजय दत्त का लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देने वाला वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में वे दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे थे.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की क्लास क्यों लगा दी?