rashid khan indian flag icc fine ratan tata offer crores viral
'तिरंगा' लहराने वाले राशिद खान पर 55 लाख का फाइन लगा तो रतन टाटा ने 10 करोड़ दे दिए?
अफगानिस्तान के क्रिकेटर Rashid Khan को लेकर एक दावा वायरल है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद तिरंगा लहराया था, जिसके बाद ICC ने उन पर फाइन लगा दिया. इस कहानी में लोगों ने रतन टाटा की भी एंट्री करवा दी.
अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान को लेकर किया गया दावा, रतन टाटा की हुई एंट्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
भारत में चल रहे क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. हशमतुल्लाह की कप्तानी में अफ़ग़ान टीम ने तीन विश्वकप विजेताओं इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंंका को हरा दिया. इसी बीच टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर एक दावा वायरल है. कहा जा रहा है कि भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने राशिद को 10 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का फैसला किया है. साथ ही कहा जा रहा कि राशिद अपनी टीम की जीत के बाद भारतीय झंडे के साथ जश्न मना रहे थे, जिस कारण ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने उन पर 55 लाख रुपये का फाइन लगाया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, “अफगान खिलाडी राशिद खान पर पाकिस्तान पर जीत के बाद तिरंगा लहराने पर पाकिस्तान वालों की शिकायत के बाद ICC ने 55 लाख रुपये का जुर्माना रख दिया, दूसरी तरफ रतन टाटा जी ने राशिद को तिरंगा लहराने के, और देशवासियों का दिल जीतने पर 10 करोड रुपये इनाम में दे दिए.”
राशिद खान को लेकर किया गया फेसबुक पर दावा.
इसके अलावा ‘X’ पर भी कुछ यूजर्स ने वायरल पोस्ट को शेयर करके लिखा कि रतन टाटा ने राशिद खान को 10 करोड़ की सम्मान राशि दी.
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला. सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें रतन टाटा के राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने की बात लिखी हो.
इसके बाद हमने रतन टाटा के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला. उन्होंने 30 अक्टूबर को करीब चार महीने बाद एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का खंडन किया है. रतन टाटा ने लिखा, “मैंने आईसीसी या किसी भी अन्य संस्था को किसी खिलाड़ी के जुर्माना या इनाम देने को लेकर कोई सलाह नहीं दी है. मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. आप सभी से गुज़ारिश है कि इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर बिना हमारी तरफ से किसी आधिकारिक पुष्टि के भरोसा न करें.”
क्या राशिद खान ने भारतीय तिरंगा लहराया?
अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद राशिद खान समेत पूरी टीम ने मैदान में जमकर जश्न मनाया था. राशिद ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफ़ान पठान के साथ जीत के बाद मैदान में डांस भी किया. इसी बीच कई (Youtube) चैनल ने दावा किया कि राशिद ने पाकिस्तान से मिली जीत के बाद भारतीय तिरंगा लहराया.
Cricket Exchange के यूट्यूब चैनल पर राशिद खान को लेकर किया गया दावा.
इसकी पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए. लेकिन हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कहा गया हो कि राशिद ने जीत के बाद भारतीय तिरंगा फहराया.
राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. वायरल वीडियो में मौजूद तस्वीरें और राशिद खान के ‘X’ हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों को देखने पर साफ पता चलता है कि राशिद की तस्वीर को एडिट करके उनके हाथ में भारतीय तिरंगा दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में किसी भी देश का झंडा नहीं है.
Rashid Khan के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीरनतीजा
कुलमिलाकर, राशिद खान का जीत के बाद भारतीय तिरंगा लहराना, आईसीसी का इस पर फाइन लगाना और रतन टाटा का 10 करोड़ राशिद खान को देने का ऐलान, सब झूठ है. राशिद ने पाकिस्तान से मिली जीत के बाद तिरंगा नहीं लहराया और रतन टाटा ने उन्हें किसी भी तरह की सम्मान राशि का ऐलान नहीं किया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: इज़रायल हमास युद्ध के बीच बाप-बेटी के गोलियों की आवाज के बीच हंसते हुए वायरल वीडियो का सच क्या निकला?