राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में है. सांसद पप्पू यादव से लेकर यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा तक लॉरेंस से धमकी मिलने के दावे कर रहे हैं. अब इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो वायरल है. इसमें वे कह रहे हैं, “उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उसे उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा, मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.” इस वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह लॉरेंस बिश्नोई के बारे में ये बात कह रहे हैं.
'कोई उंगली से छू तक नहीं सकता', क्या राजनाथ सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए ऐसा कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में राजनाथ सिंह कह रहे हैं, “उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उसे उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा." क्या है वीडियो की सच्चाई?
‘श्री कृष्णा फिल्म’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो को
इसी तरह के दावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं.
क्या है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर कोई टिप्पणी की है? इसका पता लगाने के लिए हमने गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें राजनाथ सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कुछ कहा हो.
तो फिर वायरल वीडियो में राजनाथ सिंह किसके बारे में बात कर रहे हैं. ये पता लगाने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल इमेज पर सर्च किया. हमें ‘undefined’ के यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें राजनाथ सिंह के वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है. लेकिन यहां उन्होंने कहीं भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है.
थोड़ा और खोजबीन करने पर हमें राजनाथ सिंह का पूरा भाषण उनके undefined पर मिला. इसे भी 29 जनवरी 2020 को ही अपलोड किया गया था. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह दिल्ली के आदर्श नगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. करीब 46 मिनट 36 सेकेंड पर राजनाथ सिंह को कहते सुना जा सकता है,
“जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है. मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा. मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.”
यानी, इससे साफ है कि राजनाथ सिंह अपने भाषण में मुस्लिमों को संबोधित कर रहे थे. वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनकी नागरिकता को लेकर आश्वस्त कर रहे थे.
दरअसल, राजनाथ सिंह का यह बयान उस वक्त का है जब देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देश भर में आंदोलन चल रहे थे. उस समय पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मंच से समझाने की कोशिश कर रहे थे कि CAA से मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
नतीजाकुल मिलाकर, राजनाथ सिंह का 4 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल में वे मुस्लिम समुदाय की नागरिकता को लेकर अपनी बात रख रहे थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने के बाद पप्पू यादव का रोने वाले वीडियो की कहानी क्या है?