The Lallantop

सरकारी स्कूल के आपत्तिजनक वीडियो वाले हेडमास्टर को सड़क पर पीटा? ये पढ़कर माथा जरूर पीट लेंगे

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है और उसे जो महिला बचा रही, ये दोनों राजस्थान के उसी सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और महिला शिक्षक हैं.

post-main-image
क्या राजस्थान के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को भीड़ ने बुरी तरह से पीट दिया? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

राजस्थान के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और महिला शिक्षक का एक ‘आपत्तिजनक वीडियो’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई. दोनों को निलंबित कर दिया गया. अब इसी घटना से जोड़कर एक दूसरा वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं और उसे एक महिला बचाते हुए नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है और उसे जो महिला बचा रही, ये दोनों वही हेडमास्टर और महिला शिक्षक हैं. 

कुलदीप कुमार नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेर करते हुए लिखा, “बताया जा रहा है चित्तौड़गढ़ वाले प्रधानाचार्य को कूट दिया गया है. लेकिन जो चीज दोनों की सहमति से हुई उस पर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है.”

मनीष रजक ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “चित्तौड़गढ के सालेरा के स्कूल वाले अध्यापक को जनता ने कूट दिया क्योंकि इसने स्कूल में अश्लीलता फैलाई है. सही हुआ इसके साथ.”

पड़ताल

क्या पिटाई का वायरल वीडियो सरकारी स्कूल के हेडमास्टर से जुड़ा है? क्या है इसकी कहानी?

इसे जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ‘Samachar First’ नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसे सितंबर, 2024 में अपलोड किया गया था. इसमें पिटाई का वायरल वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो को हमीरपुर के बिझड़ी बाजार का बताया गया है जहां कार और स्कूटी के बीच टक्कर के दौरान मारपीट हो गई थी. इससे यह साफ है कि वीडियो हालिया घटना का नहीं है.

थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें ‘News18’ की वेबसाइट पर 21 सितंबर को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें पिटाई के वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की है. जहां के पंजाब नगर में एक स्कूटी और कार के बीच में टक्कर हो गई थी.

पंजाब नगर की एक कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हुआ और जब स्थानीय दुकानदार बीच-बचाव करने पहुंचे तब विवाद और बढ़ गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे वार्ड पंच और उप-प्रधान से भी बीच बाजार झड़प हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस सभी लोगों को पुलिस सहायता कक्ष ले गई.

अमर उजाला पर सितंबर, 2024 को छपी रिपोर्ट में भी घटना को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का बताया गया है. इसमें बताया गया है कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

इसके अलावा हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट या प्रामाणिक वीडियो नहीं मिला जिसमें बताया गया हो कि चित्तौढ़गढ़ के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर को पीट दिया गया हो.

नतीजा

हमारी पड़ताल में साफ है कि चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल की घटना से जोड़कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है. असल में पिटाई वाला वीडियो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का है जहां दो गाड़ियों में टक्कर होने के बाद झड़प हो गई थी.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: महाकुंभ के पोस्टर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब? क्या है सच्चाई?