The Lallantop
Logo

वीडियो में राहुल ने हिंदू समुदाय के लोगों पर निशाना साधा? वायरल दावे की पड़ताल में ये पता चला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों पर निशाना साधा है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वे दो सप्ताह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं. चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.” इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि राहुल ने 'हिंदू समुदाय के लोगों पर निशाना' साधा है कि वे सावधान रहें वर्ना बीजेपी के सत्ता में जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. दावे का सच क्या है, जानने के लिए देखें वीडियो-