The Lallantop

पीएम मोदी की जालीदार टोपी पहने फोटो वायरल लेकिन असल कहानी ये है!

मोदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक्स.
दावा 

पीएम मोदी ने पहनी जालीदार टोपी. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो तस्वीरें वायरल हैं. तस्वीरों को देखने पर पीएम मोदी के सिर पर टोपी दिखाई दे रही है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में इन तस्वीरों को एक ग्राफिक्स में डालकर शेयर किया जा रहा है. 
ग्राफिक्स के ऊपर टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है-

दोस्तो, इस फोटो को पहचानिए यह कौन सा इंसान है जो मौलवी से मिल रहा है. आज कमल का फूल मस्जिद में खिल रहा है. अंधभक्तों सो रहे हो या फिर कहीं जलील हो रहे हो.

सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक्स.

फेसबुक पेज 'With INC' ने वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा, 

कहीं ये सपना तो नहीं? MODI-UDDIN? भक्तों का क्या होगा जो इनको हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं.

With INC के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने जब वायरल तस्वीरों की पड़ताल की तो तस्वीरें एडिटेड निकलीं. असल में मोदी ने किसी भी प्रकार की कोई टोपी नहीं पहनी थी.

सबसे पहले हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद से वायरल तस्वीरों को इंटरनेट पर खोजा. सर्च से हमें पहली वायरल तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली. तस्वीर के बारे जानकारी देते हुए मोदी ने कैप्शन में लिखा, 

मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ.

यहां पर दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर अंतर साफ-साफ देखा जा सकता है.

दोनों तस्वीरों की तुलना.

दूसरी तस्वीर हमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ट्विटर अकाउंट पर मिली. 10 फरवरी को ट्वीट की गईं  चार तस्वीरों में मोदी, शिंदे के अलावा महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस को देखा जा सकता है. इन चार तस्वीरों में से पहली तस्वीर से छेड़छाड़ कर वायरल तस्वीर बनाई गई है.

इसके अलावा कार्यक्रम के लाइव वीडियो को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर देखा जा सकता है. वीडियो में मोदी को नए कैंपस का उद्घाटन करते हुए देखा जा सकता है.

कार्यक्रम को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया, एनडीटीवी और हिन्दुस्तान टाइम्स ने 10 फरवरी, 2023 को रिपोर्ट भी पब्लिश की थी.

नतीजा 

कुल मिलाकर जिन तस्वीरों के आधार पर मोदी के जालीदार टोपी पहनने का दावा किया जा रहा है, वो असल में एडिटेड हैं. मोदी ने 10 फरवरी को मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नए कैंपस का उद्घाटन किया था और इस दौरान इन तस्वीरों को खींचा गया था.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

 

वीडियो: बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी की योजना का असली हाल बता दिया