The Lallantop

मोदी-ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई भारतीय पत्रकारों की बेइज्जती? वीडियो शेयर करने वाले पूरी बात नहीं जानते होंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक पत्रकार अंग्रेजी में सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक महिला, उस पत्रकार की तरफ देखते हुए अजीबोगरीब चेहरे का एक्सप्रेशन बना रही है. वीडियो को शेयर करके इसे हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है.

post-main-image
पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ने ट्रंप ने 14 फरवरी को वाशिंगटन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पत्रकार अंग्रेजी में सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक महिला, उस पत्रकार की तरफ देखते हुए अजीबोगरीब चेहरे का एक्सप्रेशन बना रही है. वीडियो को शेयर करके इसे हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा कि मोदी-ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी पत्रकार भारतीय पत्रकारों की ‘मूर्खता’ का मजाक उड़ा रहे हैं. 

दावा:
एम मुनीब हामिद नाम के एक यूजर ने वीडियो को 'एक्स' पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट अंग्रेजी में लिखा है. जिसका हिंदी तर्जुमा है, “अमेरिकी पत्रकार की झुंझलाहट इस बात को लेकर है कि कैसे भारत के अज्ञानी पत्रकारों ने मोदी-ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस को मूर्खता के सर्कस में तब्दील कर दिया.” 

The News Track ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"अमेरिकी पत्रकार मोदी-ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के रीढ़विहीन पत्रकारों की मूर्खता पर हंस रहे हैं!"

NewsTrack की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
NewsTrack की पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

क्या पत्रकार के कथित अपमान का वायरल वीडियो मोदी-ट्रंप की हालिया संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का है? क्या है वीडियो की सच्चाई?

यह जानने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया. हमें अमेरिका की ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट International Business Times पर 28 फरवरी, 2020 में छपी एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है. इसके अनुसार, वीडियो 26 फरवरी 2020 का है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कोरोनो वायरस पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में सवाल पूछ रहे पत्रकार का नाम रघुवीर गोयल है. वे लंबे समय से White House के रिपोर्टर रहे हैं. 

थोड़ा और खोजबीन करने पर हमें फरवरी, 2020 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इस वाकये का जिक्र है. इसके मुताबिक, वीडियो में अजीबोगरीब एक्सप्रेशन बना रही महिला का नाम Ebony Bowden हैं. वे उस वक्त अमेरिकी मीडिया संस्थान ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की पत्रकार थीं.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि पांच साल से इंटरनेट पर मौजूद वीडियो को  मोदी-ट्रंप की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: Donald Trump भारत को देना चाहते हैं ऐसा 'हथियार', बढ़ जाएगी चीन-पाकिस्तान की टेंशन