पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो गुस्साए लोगों ने पेट्रोल पंप फूंक डाला. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक पेट्रोल पंप से जबरदस्त धुआं निकल रहा है और कार में बैठा हुआ शख़्स घटना को कैमरे में कैद कर रहा है.
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो भीड़ ने पेट्रोल पंप फूंक डाला?
जलते पेट्रोल पंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
''लाहौर में पेट्रोल की कीमतों में 35 रुपए की बढ़ोतरी हुई तो पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया. पाकिस्तान की जनता उनकी सरकार, सेना और ISI से बहुत नाराज़ है. पाकिस्तान के ये हालात हैं और इनको कश्मीर चाहिए.''
न्यूज़ चैनल News 18 इंडिया ने वायरल वीडियो को ऑन एयर किया और बताया कि लाहौर में लोगों ने पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया है. चैनल के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतें 35 रुपए तक बढ़ने से लोग नाराज़ थे इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो को आधार बनाकर एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है. 31 जनवरी, 2023 को पब्लिश की गई रिपोर्ट का टाइटल है-
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जाने के बाद पाकिस्तान में लोग गुस्से में, फूंक डाला पूरा पेट्रोल पंप'
इसके अलावा न्यूज़ नेशन की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो के जरिए इसी तरह की रिपोर्ट पब्लिश हुई है.
पड़ताल'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो पुराना है और इसका पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से कोई संबंध नहीं है.
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को इनविड टूल की मदद से की-फ्रेम्स में तोड़ा. इसके बाद वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इंटरनेट पर खोजा. सर्च से हमें फेसबुक पेज 'World of Information' पर वायरल वीडियो मिला. 14 जून, 2020 को अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है-
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल शहर में PUMA के पेट्रोल पंप में आग लग गई. इस तरह की घटनाओं के दौरान हम सभी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया अपने आप को दूर रखें और केवल वही पंप कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में लगें जो प्रशिक्षित हैं.
इसके अलावा कई और फेसबुक यूज़र्स ने जून 2020 को घटना की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया है. साथ ही स्थानीय मीडिया ने भी घटना को लेकर साल 2020 में खबरें भी पब्लिश की थीं.
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामबीते दिनों पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल डीजल की कीमतों में 35 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. पाकिस्तानी अखबार Dawn में छपी 29 जनवरी, 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक,
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि कीमतों में वृद्धि तेल और गैस अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है. आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, इसलिए बाजार में कमी की रिपोर्ट मिल रही है.
29 जनवरी को पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 249 रुपए/लीटर और डीजल की कीमत 262 रुपए/लीटर था.
नतीजाहमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ. जलते पेट्रोल पंप का वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद नारोवाल शहर का है लेकिन पुराना है. पाकिस्तान में हालिया पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: अब पाकिस्तान को कोई नहीं बचा पाएगा, चीन भी आर्थिक चंगुल में