जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. जिनकी जान गई उनमें हरियाणा के रहने वाले नेवी कमांडर विनय नरवाल भी हैं. बीते 19 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ कश्मीर गए थे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक कपल डांस करते नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि यह विनय नरवाल का आखिरी वीडियो है.
पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर का नहीं, इस रेलवे कर्मचारी का निकला ये वीडियो, खुद सब बताया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक कपल डांस करते नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि यह नेवी अफसर विनय नरवाल का आखिरी वीडियो है.

नितिन सैनी नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आंतकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आखिरी वीडियो. महज 26 साल के नवविवाहित और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध विनय का पहलगाम हत्याकांड में जीवन खत्म हो गया. जीवन क्रूर है. उम्मीद है कि न्याय होगा.”

इस वीडियो को आठ लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसका आर्काइव यहां देख सकते हैं.
पूर्व बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत से पहले का आखिरी वीडियो.”

इसी तरह वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है जिनके पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या ये वीडियो पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल का है? क्या है इसकी सच्चाई? कई सुधीजनों ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट करके बताया कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इन्हीं में से कुछ सजग लोगों के माफत हमें यशिका शहरवात की इंस्टाग्राम आईडी मिली. इस हैंडल में हमें वायरल हो रहा वीडियो तो नहीं मिला लेकिन यहां हमें यशिका और उनके पति आशीष का 23 अप्रैल को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमें वे वायरल वीडियो को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. वे इसमें बता रहे कि वायरल हो रहा डांस वीडियो उनका है और उसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. साथ ही वे लोगों से इसका दुष्प्रचार नहीं करने की अपील कर रहे हैं.

हमने अधिक जानकारी के लिए यशिका के पति आशीष शहरावत से संपर्क किया. उन्होंने दी लल्लनटॉप को बताया,
“मैं रेलवे का एक कर्मचारी हूं. इस वीडियो में मैं और मेरी पत्नी यशिका हैं. वीडियो 14 अप्रैल का है जब हम पहलगाम के बैसारन घाटी में घूमने गए थे. इसे हमने 22 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. लेकिन इसे कई लोगों ने भ्रामक दावे के साथ शेयर करना शुरू कर दिया जिसके बाद हमने अपने अकाउंट से इसे हटा दिया.”
आशीष के बात की तस्दीक इससे भी होती है कि उन्होंने वीडियो को 22 अप्रैल को अपलोड किया था और बाद में डिलीट कर दिया. इसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं.

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि कपल का डांस वीडियो, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल का नहीं है. असल में वीडियो रेलवे के कर्मचारी आशीष का है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के बीच इस कश्मीरी मुस्लिम ने बचाई 11 जानें