The Lallantop

BJP ने नुपूर शर्मा को सीएम फेस बनाया? दिल्ली चुनाव का सबसे बड़ा झूठ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पूर्व BJP नेता नुपूर शर्मा नज़र आ रही हैं. वीडियो को शेयर करके दो दावे किए जा रहे हैं. पहला, नुपूर शर्मा की दिल्ली विधानसभा चुनावों में एंट्री हो चुकी है. दूसरा नुपूर शर्मा को BJP की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है.

post-main-image
क्या नूपुर शर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार में उतर गई? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. BJP, AAP और कांग्रेस तीनों दल कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पूर्व BJP नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) नज़र आ रही हैं. वीडियो को शेयर करके दो दावे किए जा रहे हैं. पहला, नुपूर शर्मा की दिल्ली विधानसभा चुनावों में एंट्री हो चुकी है. दूसरा, नुपूर शर्मा को BJP की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है.

दावा:

रामाकांत शर्मा नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनावों में हिंदू शेरनी नुपूर शर्मा की एंट्री हो चुकी है. भाजपा की तरफ से नुपूर शर्मा भावी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.”

इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.

नुपूर शर्मा के वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
नुपूर शर्मा के वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

Ocean Jain नाम की यूजर ने नुपूर शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज से हिंदू शेरनी बहन नुपूर शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली बीजेपी के लिए प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया है.”

पड़ताल

क्या दिल्ली विधानसभा चुनावों में नुपूर शर्मा की एंट्री हो गई है? क्या दिल्ली BJP ने नुपूर को मुख्यमंत्री चेहरा बना दिया है? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

यह जानने के लिए हमने वीडियो के एक फ्रेम को गूगल लेंस से खोजा. हमें ‘News Arena’ के एक्स पेज से 14 जनवरी, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. कैप्शन में लिखा है, “नुपूर शर्मा को सार्वजनिक जगहों पर देखा गया.”

‘एक्स’ पर टाइम फ्रेम लगाकर खोजने पर हमें जनवरी, 2024 के कई पोस्ट मिले जिनमें वायरल वीडियो को शेयर किया गया है. इससे यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है. यानी इसका मौजूदा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना ही नहीं है.

गूगल पर थोड़ी खोजबीन करने पर हमें जनवरी, 2024 में छपी कई रिपोर्ट मिलीं जिनमें इस घटना का जिक्र किया गया है. ‘आजतक’ की 14 जनवरी, 2024 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश के कई इलाकों में हिंदूवादी संगठनों ने अलग-अलग यात्राएं निकाली थीं. ऐसी ही एक यात्रा दिल्ली में 14 जनवरी, 2024 को निकली गई थी जिसमें नुपूर शर्मा ने भी शिरकत की थी.

तो अब ये साफ है कि नुपूर शर्मा का एक साल पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.

अब बात ये कि क्या नुपूर शर्मा को बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है?

हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस तरह की खबर छपी हो. न ही हमें BJP के आधिकारिक हैंडल से ऐसा कोई पोस्ट मिला जिसमें नुपूर को बीजेपी का सीएम चेहरा बताया गया है. हमने अधिक जानकारी के लिए इंडिया टुडे के पॉलिटिकल एडिटर हिमांशु मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने नुपूर को दिल्ली बीजेपी का सीएम चेहरा बनाए जाने के दावे को भ्रामक बताया है.

कौन हैं नुपूर शर्मा

नुपूर शर्मा का जन्म  23 अप्रैल, 1985 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) के हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद डीयू से ही LLB करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून में LLM की डिग्री हासिल की. साल 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव और साल 2014 के आम चुनाव में नुपूर खासी सक्रिय रहीं. साल 2015 में नुपूर शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. नुपूर को इस चुनाव में 31 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली थी. 5 जून, 2022 को सस्पेंड होने के पहले तक नुपूर BJP की आधिकारिक प्रवक्ता थीं.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि नुपूर शर्मा का साल भर पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है. उन्हें दिल्ली में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट भी नहीं घोषित किया गया है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: यूपी में 'मुस्लिम' युवक ने हिंदू 'प्रेमिका' का गला घोटा? वीडियो की सच्चाई ये है