सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति की सैलून में कथित तौर पर मौत हो जाती है. वीडियो में एक व्यक्ति सैलून की दुकान पर आता है और अपने चेहरे का मसाज कराता नज़र आ रहा है. इसी बीच उस शख्स के गले के पास मसाज करते वक्त उसका गला मुड़ता है और वह गश्त खाकर गिर जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि सैलून में मसाज कराने आए शख्स की मौत हो गई है. ये भी कहा गया कि उसे लकवा मार गया. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
सैलून में मसाज करवा रहे व्यक्ति की मौत से 'जागरूक' होना था, लेकिन हो गया पोपट!
वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि मसाज कराने आए शख्स की मौत हो गई है. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर यह वीडियो काफी वायरल है. अरुण कुमार नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कभी भी नाई से कोई उल्टी सीधी मसाज नहीं करवाए. अंजाम देखिए. हल्की सी लापरवाही ने जान ले ली. सावधान रहें सतर्क रहें.”
इसी तरह के दावे करने वाले यूजर्स की लंबी फेहरिस्त है जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.
तो क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या वाकई मसाज करवाने गए शख्स की मौत हो गई या उसे लकवा हो गया? यह पता लगाने के लिए हमने वायरल हो रहे वीडियो को अंत तक देखा. अगर यही चीज़ वीडियो शेयर करने वाले भी कर लेते तो शायद वे ये दावा नहीं करते. वीडियो के अंत में डिस्क्लेमर दिखाई दिया. इसमें लिखा है,
“यह वीडियो फुटेज केवल जनता को शिक्षित करने और उन्हें जागरूक करने के लिए बनाया गया है. इस वीडियो के सभी पात्र मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य से हैं.”
यानी वीडियो के अंत में साफ कर दिया गया है कि वीडियो का मकसद केवल जागरूक करना है.
इसके बाद हमने इस वीडियो को बनाने वाले चैनल को खोजा. वीडियो को एक कीफ्रेम को गूगल इमेज पर सर्च करने से हमें यह ‘
इस चैनल पर ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो undefined किए गए हैं. इनमें से कई वीडियो को पहले भी अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा चुका है.
नतीजाकुल मिलाकर, साफ है कि मसाज करवाने गए शख्स की मौत का भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है. असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: सोशल लिस्ट : India's Got Latent पर दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक?