The Lallantop

सांसदी गई तो दिल्ली पुलिस ने महुआ मोइत्रा को जबरन संसद से निकाला?

Mahua Moitra को पुलिसकर्मी एक भवन से घसीटकर बाहर निकालते नज़र आ रहे हैं. इसे कैश फॉर क्वेरी मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. सच क्या है?

post-main-image
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को बाहर ले जाती पुलिस. (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कैश फॉर क्वेरी (Cash for query) मामले में महुआ मोइत्रा की सांसदी चली गई है. एथिक्स कमेटी के प्रस्ताव के बाद 8 दिसंबर को TMC नेता (Mahua Moitra) को संसद से निष्कासित कर दिया गया. महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उन्हें बिना सबूतों के सज़ा मिली है. संसद के फैसले के बाद इस मामले पर राजनीतिक माहौल गरम है. इसी बीच महुआ का एक वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस उनको एक बिल्डिंग से बाहर ले जाते हुए नज़र आ रही है. वीडियो को आज गई उनकी संसद से सदस्यता से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर Kreately Media नाम के एक पेज ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “महुआ मोइत्रा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.”

महुआ मोइत्रा  के अभी हो रहे वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर किया है. सौरभ सिंह नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, "महुआ मोइत्रा का संसद से निष्कासन. बहुत बढ़िया दिल्ली पुलिस."

ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

इन ट्वीट्स में भले सीधा-सीधा ये नहीं कहा गया है कि सांसदी जाने पर पुलिस ने महुआ मोइत्रा को जबरन संसद से बाहर निकाल दिया, लेकिन जो लिखा है उसका सेंस यही निकल रहा है.

पड़ताल

क्या पुलिस द्वारा महुआ मोइत्रा को बाहर किए जाने का वीडियो आज का है?

इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. हमें ‘India Today’ की वेबसाइट पर 3 अक्टूबर 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें अभी वायरल हो रहा वीडियो मौजूद है. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, महुआ मोइत्रा समेत TMC के नेता कृषि भवन के अंदर मनरेगा फंड जारी करने में हो रही देरी को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. वहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया था.

इस वीडियो को खुद महुआ मोइत्रा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुने गए सांसदों को भारत सरकार के एक मंत्री से मिलने का समय दिए जाने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है.” 

महुआ ने लिखा कि उन्हें मंत्री से मिलने के लिए 3 घंटे इंतजार कराने के बाद भी समय देने से इनकार कर दिया गया.

हिंदस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में TMC सांसद शांतनु सेन के हवाले से लिखा गया है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने TMC नेताओं को मिलने का समय दिया था, लेकिन पार्टी के नेताओं को लगभग 90 मिनट तक इंतजार कराने के बाद उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था.

नतीजा

कुलमिलाकर, TMC नेता महुआ मोइत्रा का दो महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: CM अशोक गहलोत के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, वायरल वीडियो का सच क्या निकला?