मध्य प्रदेश चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) ने अपने संगठन में बड़े बदलाव किए. इसी कड़ी में पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के हाथों में सौंप दी. पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें वो एक व्यक्ति से गले मिलते हुए कह रहे हैं, “आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने.”
'मेरी इज्जत रखो, पार्टी गई तेल लेने', MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये कब और किससे कहा?
Congress नेता जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं कि पार्टी गई तेल लेने. इसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
कई यूजर्स इसे मध्य प्रदेश के नए अध्यक्ष का बयान बताकर शेयर कर रहे हैं. इससे ऐसा भ्रम फैल रहा है कि जीतू पटवारी ने अध्यक्ष बनने के बाद इस तरह का कोई बयान दिया है. फेसबुक पर ‘एम पी संदेश न्यूज़ 24’ नाम के एक पेज ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही क्यों बोले पार्टी गई तेल लेने.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ जीतू पटवारी कमलनाथ से आपको मेरी इज़्ज़त रखनी है, पार्टी गई तेल लेने.”
क्या जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा कोई बयान दिया है?
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें IBC24 के यूट्यूब चैनल पर 23 अक्टूबर, 2018 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें जीतू पटवारी का अभी वायरल हो रहा वीडियो मौजूद है. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो 2018 के विधानसभा चुनाव के समय का है जब तत्कालीन विधायक जीतू पटवारी डोर टू डोर कैंपन कर रहे थे. इस दौरान इंदौर राऊ से विधायक रहे जीतू पटवारी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे थे.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उस वक्त वीडियो वायरल होने के बाद जीतू पटवारी ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी. इसके मुताबिक, पटवारी बीजेपी समर्थक के घर जाकर कह रहे थे, “मैंने बीजेपी के कार्यकर्ता को कहा कि आप अपनी पार्टी को मत देखो. जीतू पटवारी एक अच्छा इंसान, अच्छा जनप्रतिनिधी है, उसने पांच साल जनता की सेवा की है. उसे देखो तो इसमें मैंने क्या बुरा कह दिया?”
इसके अलावा, कांग्रेस की तत्कालीन मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने भी अपने बयान में कहा कि जीतू पटवारी ने यह बातें एक बीजेपी कार्यकर्ता से कही थीं.
वायरल वीडियो हमें ‘
कुल मिलाकर, जीतू पटवारी का पांच साल पुराना वीडियो उनके अध्यक्ष बनने के बाद हालिया का बताकर वायरल किया जा रहा है. जीतू पटवारी के अनुसार, उन्होंने ये बातें एक बीजेपी कार्यकर्ता से कही थीं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.