The Lallantop
Logo

लैपटॉप और कमोड फटने की तस्वीरों को लेबनान ब्लास्ट का बताया जा रहा है, पड़ताल में कुछ और ही निकला

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिन्हें लेबनान पर हुए हालिया हमले का बताकर शेयर किया जा रहा. एक तस्वीर लैपटॉप की वायरल है जिसके चीथड़े उड़े हैं, वैसी ही एक फोटो कमोड की शेयर की जा रही है जिसके परखच्चे उड़े हैं.

इजरायल और हिजबुल्लाह की पिछले 11 महीने से चल रही हिंसक झड़प में 17 सितंबर को एक नया मोड़ आया. लेबनान में एक के बाद एक पेजर फटने लगे. इस सिलसिलेवार धमाकों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीन हजार से अधिक लोग घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिसे लेबनान में हुए हालिया विस्फोटों का बताकर शेयर किया जा रहा. एक तस्वीर लैपटॉप की वायरल है, जिसके चीथड़े उड़े हैं. वैसी ही एक फोटो टॉयलेट के कमोड की शेयर की जा रही है जिसके परखच्चे उड़े हैं. इन दावों के फैक्ट चैक में क्या निकला, जानने के लिए देखें वीडियो-