The Lallantop

कार्तिक आर्यन का 'हाथ' कांग्रेस के साथ? वीडियो देख लिया तो अब ये स्टोरी भी पढ़ें

एक्टर Kartik Aaryan का एक वीडियो वायरल है. दावा है कि वे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में उतर आए हैं. जानें इसका सच.

post-main-image
कार्तिक आर्यन को एमपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर दावा वायरल है. (Credit: 'X' @Shaandelhite)
दावा:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का एक वीडियो वायरल है. इसमें वो कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के बीच नज़र आ रहे हैं और वीडियो में खुद को कांग्रेसी बताते नज़र आ रहे हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया.”

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन से जोड़कर कांग्रेस के समर्थन का दावा वायरल

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन के कांग्रेस को समर्थन करने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का वायरल वीडियो
पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वीडियो एडिटेड निकला.

सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें डिज्नी हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर 23 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो के हिस्से देखे जा सकते हैं. लेकिन यह ‘Disney Plus Hotstar’ के विज्ञापन का वीडियो है. 

Disney Plus Hotstar के यट्यूब चैनल पर मौजूद कार्तिक आर्यन के वीडियो का स्क्रीनग्रैब.

‘Disney Plus Hotstar’ के यूटयूब पर मौजूद वीडियो को और वायरल वीडियो को ध्यान से देखा गया. दोनों को देखने पर साफ समझ आ रहा है कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं. इसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के घोषणापत्र से संबंधित कुछ योजनाओं को अलग से जोड़ा गया है. असल वीडियो को करीब 11 मिलियन यानी एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यानी बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा. लेकिन ताज्जुब है कि अभी भी कई यूजर कांग्रेस के विज्ञापन वाले वीडियो को असल मानकर शेयर कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन अगर कांग्रेस का प्रचार करते तो यह खबर जरूर बनती. लेकिन गूगल सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसा कोई पोस्ट नज़र नहीं आया.

बता दें, साल 2019 में कार्तिक आर्यन को मध्यप्रदेश चुनाव आयोग का ‘स्टेट आइकन’ बनाया गया था. उन्होंने उस दौरान वोटर्स को मतदान करने के लिए जागरूक किया था. इसके अलावा चुनाव आयोग के यूट्यूब चैनल पर भी फरवरी 2022 में अपलोड किए गए वीडियो में कार्तिक आर्यन को चुनावों का महत्व बताते हुए सुना जा सकता है. 

Election Commission of India के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो.
नतीजा

कुलमिलाकर, कार्तिक आर्यन के डिज्नी हॉटस्टार के विज्ञापन वाले वीडियो को एडिट करके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वायरल हो रहे CM शिवराज के जनता को दारू पिलाने वाले बयान का सच