लोकसभा के चुनाव संपन्न हो गए. नई सरकार का गठन भी हो गया. नवनिर्वाचित सांसद शपथ भी ले रहे हैं. लेकिन कई लोग अभी भी भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की कही बातों को लेकर एक नया दावा करने में लगे हैं. अब नेहरू के एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. इसमें वे कह रहे हैं कि वे भारत की ‘स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल नहीं थे’. आगे बढ़ें, इससे पहले ये जान लेते है कि वायरल क्लिप में नेहरू कह क्या रहे हैं,
"मैं आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं था", नेहरू के इस बयान में सारा खेल 'मैं' का ही है
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर एक दावा वायरल है. उनके 60 साल पुराने क्लिप को शेयर करके कहा जा रहा कि वे भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थे.

“मैं (यहीं खेल है) आजादी की लड़ाई में किसी भी तरह से शामिल नहीं था. यहां तक कि उसने इसका विरोध किया था. मुस्लिम लीग की शुरुआत साल 1911 में हुई थी. इसे अंग्रेजों ने शुरू किया और मुस्लिम लीग ने इसका समर्थन किया जिससे गुटबाजी बढ़ाई जा सके. ये उसमें कुछ हद तक सफल भी हुए और अंत में देश का विभाजन हो गया.”
इस पर इंटरव्यूर उनसे सवाल करता है कि क्या आप और महात्मा गांधी देश के विभाजन के समर्थक थे?
नेहरू जवाब देते हैं,
”मिस्टर गांधी अंत तक विभाजन के खिलाफ थे. मैं भी इसके पक्ष में नही था. लेकिन बाकी की तरह मैंने भी फैसला किया कि लगातार चल रही परेशानियों से विभाजन बेहतर विकल्प है.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज श्रीवास्तव नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करके लिखा, "जवाहर लाल नेहरू का बयान है कि मैं आज़ादी की लड़ाई में बिल्कुल भी शामिल नहीं था. बल्कि मैंने इसका विरोध किया था.”
इसी तरह के दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि नेहरू ने कहा कि वे आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थे.
पड़तालक्या देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए थे? नेहरू के विचार और उनके लिखित और मौखिक बयान पर्याप्त मात्रा में इंटरनेट पर उपल्बध हैं. ऐसे में हमें नेहरू का यह वीडियो आसानी से यूट्यूब पर मिल गया. वीडियो को भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली संस्था
यहां दी गई जानकारी के अनुसार, नेहरू ने यह इंटरव्यू साल 1964 मेें अमेरिकी टीवी पत्रकार Arnold Michaelis को दिया था. यह जवाहर लाल नेहरू का संभवत: आखिरी टीवी इंटरव्यू था.

इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा करीब 14 मिनट 50 सेकेंड से शुरू होता है, जब स्वतंत्रता आंदोलन और देश के विभाजन के मसले पर पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना, महात्मा गांधी और खुद नेहरू की भूमिका को लेकर सवाल किया जाता है. इस पर नेहरू कहते हैं,
“मिस्टर जिन्ना आजादी की लड़ाई में किसी भी तरह से शामिल नहीं थे. यहां तक कि उन्होंने इसका विरोध किया था. मुस्लिम लीग की शुरुआत साल 1911 के लगभग हुई थी. इसे अंग्रेजों ने शुरू किया और मुस्लिम लीग ने इसका समर्थन किया जिससे गुटबाजी बढ़ाई जा सके. ये उसमें कुछ हद तक सफल भी हुए और अंत में देश का विभाजन हो गया.”
जिसके जवाब में अर्नॉल्ड सवाल करते हैं, "क्या महात्मा गांधी और आप विभाजन के पक्ष में थे?" इस पर नेहरू कहते हैं, “गांधी अंतिम सांस तक इसके पक्षधर नहीं थे. जिस वक्त विभाजन हो रहा था, तब भी वे इसके खिलाफ थे. मैं खुद इसके पक्ष में नहीं था. लेकिन मैं भी बाकी की तरह इस नतीज़े पर पहुंचा कि लगातार चल रही परेशानियों से विभाजन बेहतर विकल्प है.”
नेहरू आगे कहते हैं, “मुस्लिम लीग के कई नेता बड़े जमींदार थे. वे भूमि सुधार के खिलाफ थे. वहीं, हम लोग भूमि सुधार करने को लेकर बहुत इच्छुक थे. जिसे बाद में हम लोग लागू कराने में सफल भी रहे. ये एक वज़ह थी कि हम विभाजन के लिए तैयार हुए क्योंकि हमारा अंदाजा था कि इस रस्साकस्सी के साथ ही साथ वे हमारे सुधार कार्यों में भी परेशानी खड़ी करेंगे.”
यानी यह साफ है कि नेहरू की असल बात को एडिट किया गया है. जहां ‘जिन्ना’ को ‘मैं' शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है. मतलब ये कि जवाहर लाल नेहरू बात मोहम्मद अली जिन्ना की कर रहे हैं. कह रहे हैं कि जिन्ना आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए थे. वीडियो शेयर करने वालों ने संदर्भ हटाकर भ्रम फैला दिया.
नतीज़ाकुल मिलाकर, नेहरू के 60 साल पुराने इंटरव्यू को एडिट कर अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असल में वे मोहम्मद अली जिन्ना की बात कर रहे थे, जिसे संदर्भ से हटाकर भ्रम फैलाया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: 'लहजा तो बदल नहीं सकता' Atal Bihari Vajpayee ने जब Nehru का नाम लेकर Sonia Gandhi को सुना दिया