The Lallantop

भारतीय वायुसेना के सिख पायलट हिंदू अधिकारियों से नाराज हैं? सच क्या है?

दावा है कि भारतीय सेना (Indian Army) के सिख पायलट को अपने हिंदू सीनियर्स से रोज़ाना अपमान झेलना पड़ रहा है.

post-main-image
भारतीय वायु सेना के सिख पायलट को लेकर भ्रामक दावा वायरल. (तस्वीर: ट्विटर@ODA_Foxtrot, तस्वीर/PTI)
दावा:

भारत-कनाडा (India Canada) विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) के सिख पायलट अपने सीनियर हिंदू फौजियों से नाराज़ हैं . कहा जा रहा है कि वायु सेना के ज्यादातर सिख पायलट और सिख कर्मी अपनी ड्यूटी निभाने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि उनके हिंदू सीनियर्स रोजाना उनका अपमान कर रहे हैं. पोस्ट में एक भारतीय सैनिक की फोटो भी मौजूद है.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर वायरल पोस्ट शेयर किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं. यहां ये साफ कर दें कि तस्वीर के साथ पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाना स्टोरी की मांग है, क्योंकि इसी का इस्तेमाल कर दावा किया गया है.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

पड़ताल

दी लल्लनटॉप की पड़ताल में सिख पायलट के विद्रोह की खबर भ्रामक निकली.

सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे की पुष्टि की गई हो.

इसके बाद हमने भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर (X) अकाउंट को खंगाला. जहां हमें 1 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है. ट्वीट में वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करके इसे फर्जी बताया गया है. वायु सेना ने लिखा, “यह जानकारी भ्रामक है और अफवाह फैलाने की मंशा से शेयर की गई है.”

इसके अलावा, भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेकिंग यूनिट पीआईबी ने भी भारतीय वायु सेना के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.

अब बात करते हैं वायरल पोस्ट में मौजूद तस्वीर की. हमने इसकी सच्चाई जानने के लिए तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें ‘द ट्रिब्यून (The Tribune)’ की वेबसाइट पर साल 2021 में छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर आदेश प्रकाश सिंह पन्नू की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 साल के आदेश को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर चुना गया था. वे पंजाब के तरनतारन जिले के एक किसान परिवार से आते हैं. आदेश प्रकाश सिंह की इस सफलता पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी थी.

The Tribune की खबर का स्क्रीनशॉट

इससे स्पष्ट है कि वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर आदेश सिंह पन्नू की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि कनाडा-खालिस्तान बवाल के बाद राष्ट्रपति भवन से सिख सुरक्षाकर्मी हटाए गए है. हमारी पड़ताल में यह दावा भी भ्रामक निकला था. 

नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में निष्कर्ष निकलता है कि भारतीय वायुसेना के सिख फौजियों की अपने सीनियर्स हिंदू से नाराजगी की खबर फर्जी है. भारतीय वायु सेना ने इसका खंडन किया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: पड़ताल: कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने स्कूलों में कुरान पढ़ाना अनिवार्य किया! वायरल दावे का सच क्या है?