हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि इस फैसले से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन्स निराश हो गए हैं. कहा ये भी जा रहा कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने भी इस फैसले पर दबे सुर में अपनी नाराजगी जाहिर की है. इन सब के बीच हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे एक कार से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. वहां खड़े दर्शक कथित तौर पर ‘मुंबई का राजा कौन? रोहित शर्मा…’ के नारे लगा रहे हैं.
'मुंबई का राजा रोहित शर्मा', हार्दिक पंड्या के सामने नारेबाज़ी का सच?
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है लेकिन अब उनके चोटिल होने के कारण IPL से बाहर रहने की बात सामने आ रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हार्दिक को देख फैन्स ने लगाए, मुंबई का राजा रोहित शर्मा के नारे.”

इसके अलावा वीडियो को कई अन्य यूजर्स और वेबसाइट ने भी इन्हीं दावों के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल
क्या वाकई हार्दिक पांड्या के सामने लोगों ने ‘मुंबई का राजा रोहित शर्मा’ के नारे लगाए?
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने हार्दिक पांड्या के वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य तीन साल पहले छपे मीडिया रिपोर्टस में भी मिली. इसी तरह ‘Mid-day’ की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या की यह फोटो मुंबई एयरपोर्ट की है. जब न्यूजीलैंड टूर से ड्रॉप किए जाने के बाद वे वापस भारत आ रहे थे. वेबसाइट ने फोटो का क्रेडिट मशहूर पैपराजी फोटोग्राफर योगेन शाह को दिया है. हमने उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर लेख अपडेट किया जाएगा.

इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. यहां हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई

यहां ध्यान देने वाली बात है कि हार्दिक पांड्या का असल वीडियो तीन साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और उन्हें मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाए जाने की घोषणा कुछ सप्ताह पहले ही हुई है. ऐसे में साफ है कि वायरल वीडियो में आवाज को अलग से एडिट करके जोड़ा गया है.
अब ये आवाज आई कहां से. इसे लेकर हमने जब यूट्यूब पर ‘Mumbai ka raja’ कीवर्ड सर्च किया तो हमें 18 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया एक undefined वीडियो मिला. इसमें यह ऑडियो सुना जा सकता है.
नतीजाकुल मिलाकर, हार्दिक पांड्या का मुंबई एयरपोर्ट का तीन साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. हार्दिक के वीडियो में रोहित को लेकर कोई जयकारा नहीं लगा था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.