मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) चल रहे हैं. 17 नवंबर को राज्य में वोट डाले जाएंगे. सभी राजनीतिक दल जनता के बीच अपना दमखम दिखाते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) का एक वीडियो क्लिप वायरल है. जिसमें वे कह रहे हैं,
क्या कमलनाथ ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने को कहा?
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम Kamalnath का एक वीडियो वायरल है. दावा है कि उन्होंने बीजेपी को जिताने की अपील की है.

17 नवंबर को आप जो बटन दबाएंगे वो बटन कांग्रेस का नहीं होगा. आप जो बटन दबाएंगे वो केवल कमल का बटन होगा.
इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को जिताने की ठान ली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कमलनाथ ने ठाना है, बीजेपी को जिताना है.”

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि कमलनाथ चुनावों में बीजेपी को जिता रहे हैं.

दी लल्लनटॉप की पड़ताल में कमलनाथ का वायरल वीडियो एडिटेड निकला.
सच्चाई जानने के लिए हमने ‘17 नवंबर बटन कमलनाथ’ कीवर्ड गूगल पर सर्च किए. हमें मध्य प्रदेश कांग्रेस का 12 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो मौजूद है. दोनों ही वीडियो का बैकग्राउंड भी एक है. इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं,
मैं आपसे बस इतना कहना चाहता हूं कि 17 नवंबर को आप जो बटन दबाएंगे वो केवल हमारे आनंद का बटन नहीं होगा, केवल कांग्रेस का बटन नहीं होगा. आप जो बटन दबाएंगे, याद रखिएगा ये बात, सबको समझा दीजिएगा, आप सिवनी जिले के भविष्य का बटन दबाएंगे. आप मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाएंगे.
इसके अलावा हमें यह वीडियो ‘INC TV’ द्वारा 22 अक्टूबर को किए गए एक ट्वीट में भी मिला. इसमें भी कमलनाथ सिवनी जिले के भविष्य का बटन दबाने की बात कह रहे हैं. ट्वीट के कैप्शन के अनुसार कमलनाथ मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं.
इससे साफ है कि असल वीडियो से छेड़छाड़ करके ‘कमल’ शब्द को अलग से जोड़ा गया है.
खोजबीन के दौरान हमें ‘नई दुनिया’ की वेबसाइट पर 22 अक्टूबर को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ सिवनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “17 नवंबर को आप जो बटन दबाएं वह सिवनी के भविष्य का बटन दबाएंगे, मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाएंगे. तस्वीर रख लीजिए अपने सामने मध्य प्रदेश अपने जिले की. कमल नाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना पर सच्चाई का साथ तो दे देना.”
नतीजाकुल मिलाकर, यह स्पष्ट है कि कमलनाथ के सिवनी जिले में दिए गए भाषण को एडिट करके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. कमलनाथ ने सिवनी के भविष्य को लेकर बटन दबाने की बात कही थी.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: विराट कोहली की 'बुराई' की तो लोगों ने दैनिक जागरण जलाकर वीडियो बनाया? सच्चाई जान लें