वर्कशॉप अटेंड कर रहे अविनाश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं.
वर्कशॉप अटेंड कर रहे अविनाश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं जिसमें लिखा है कि 399 रुपए का जियो का रिचार्ज फ्री में हो रहा है. अविनाश चाहते हैं कि ‘दी लल्लनटॉप’इस खबर की पड़ताल करे. दावा हम बिना भाषा सुधार दावे को ज्यों का त्यों लिख रहे हैं. दावे के साथ एक लिंक भी है ताकि आप भी उस वेबसाइट पर जा सकें. दावा किया जा रहा है कि
जल्दी से ओपेन करो इसको...😮 फ्री में 399 Jio का रिचार्ज मिल रहा हैं, तुम भी कर लो📲..... मेरे नंबर पर तो हो गया 399 का.... सिर्फ 2मिनट में...!⏰ http://Jio-DhanaDhan-Online.comपड़ताल हमने इस दावे की पड़ताल की.
1. हम फेक न्यूज़ से बचने के लिए हमेशा पाठकों को बताते हैं कि सबसे पहले URL पर ध्यान दें. हम खुद भी इस पर ध्यान देते हैं. जब हमने इस लिंक पर क्लिक किया तो एक पेज खुला. https://rupeel.com/?fbclid=IwAR21i5ui27cUG46-B1SXtZlQg5IvnN7Z3ogu9SSmXEk-hwoyULjitAlN3z8#
लिंक पर क्लिक करके ये पेज खुला.
इसके बाद हमें ऑप्शन मिला कि हम अपना नाम और नंबर डाले और रिचार्ज कर लें. हमने भी नाम डाला अज्ञात(Agyaat) और नंबर डाल दिया 9191919191. माने, चेक करने के लिए बस. फिर हमने क्लिक किया रिचार्च नाउ पर. यहां क्लिक करने पर एक और लिंक खुला. यहां दिखा ये पेज
लिखा था- पहले 10 लोगों से शेयर करो और फिर रिचार्ज होगा.
जब 'Dosto ko invite kro' पर क्लिक किया तो वहीं लिंक मिला जिसपर हम क्लिक करके पहुंचे थे. यानी ये गोल चक्कर है. ट्रैप है. इसके बाद हम इसकी मेन वेबसाइट पर गए. मेन साइट मतलब https://rupeel.com/# रिचार्ज ऑफर के अलावा इस पूरी वेबसाइट पर कोई भी सेक्शन नहीं है.
अब इस सबसे क्या हुा ये हम आगे बताएंगे. लेकिन पहले एक लॉजिक.
-अगर जियो फ्री रिचार्ज का ऑफर दे रही होती तो हर अपडेट उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होती. हमने जियो की वेबसाइट विजिट की. वहां ऐसा कुछ भी नहीं है. आपका मन भी हो वेबसाइट टहलने का तो हो आइए यहां क्लिक करके. यहां
तो कुल मिलाकर बात ये है कि ये लिंक फर्ज़ी था. कुछ खास पर्पज़ के लिए बनाया गया होगा.
ये खास पर्पज़ क्या हो सकता है?
#1. आपसे फेसबुक और वॉट्सऐप पर टेंपलेट शेयर करवाना. इससे दो फायदे हैं. उनकी वेबसाइट पर लोग विज़ट करेंगे, फ्री में ट्रैफिक आएगा. ट्रैफिक आया तो एड रेवेन्यू बढ़ेगा. मने पैसा आएगा. दूसरा फायदा- बिना कुछ किए कराए, आपका नंबर और फेसबुक अकाउंट की डिटेल उनके पास होगी. इसे आगे बेचेंगे और फिर पैसा कमाएंगे.
#2. कई बार ऐसे टेंपलेट आपके आपकी अहम जानकारी भी मांगते हैं. जैसे ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल, क्रेडिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, UPI डिटेल वगैरह. आगे ये जानकारी फाइनेंस कंपनियों के पास पहुंच जाती है. और वो लोन, ज़मीन और क्रेडिट कार्ड ख़रीदने के लिए बार-बार फोन करके चरस बोते रहते हैं. साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड होते हैं सो अलग. अंग्रेजी में ऐसी वेबसाइट्स को फिशिंग वेबसाइट्स बोलते हैं. नतीजा हमारी पड़ताल में ये ख़बर फर्ज़ी निकली. रिलाइंस जियो का रिचार्ज उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप वहां से रिचार्ज कर सकते हैं. दावे में बताई जा रही वेबसाइट्स पर कभी विज़ट न करें. क्योंकि यहां आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जा सकती है.
अगर आपको किसी ख़बर पर शक हो तो हमें लिखें. हमारा पता है PADTAALMAIL@GMAIL.COM
पड़ताल: व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में 4 किडनियां उपलब्ध होने का सच क्या है?