दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
Alhamdulillah.!!❤️ राजस्थान में आज एक ही परिवार के पाँच हिन्दू लोगो ने हिन्दू धर्म छोड कर इस्लाम धर्म अपना लिया ,,अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां.!! #we_love_mohammad_ﷺ_challenge
शेयर किए हैं - (आर्काइव
)
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. असल में ये तस्वीर नरसिंगडी, बांग्लादेश के माधाबड़ी इलाके की है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म अपना लिया है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर पर नीचे बायीं ओर बने वॉटरमार्क पर ध्यान दिया. वॉटरमार्क पर लिखा है Hasan Aiob.
शेयर की जा रही तस्वीर में बने वॉटरमार्क पर लिखा है - Hasan Aiob.
सर्च करने पर हमे फेसबुक पर Hasan Aiob
नामक एकाउंट मिला जिस पर 8 दिसंबर 2021 को वायरल तस्वीर शेयर की गई थी. पोस्ट
के कैप्शन में लिखा है-
नरसिंगडी के माधबाड़ी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया.
Hasan Aiob की फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट
साथ ही कैप्शन में एक यूट्यूब
का लिंक भी मौजूद है. ये वीडियो वायरल तस्वीर में दिख रहे परिवार के साथ किये इंटरव्यू का है. (आर्काइव
) वीडियो के कैप्शन में लिखा है -
मिजानुर रहमान अजहरी की बात सुनने के बाद पांच लोगों ने इस्लाम कबूल कर लिया. मिजानुर रहमान अज़हारी नरसिंगडी.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.