वायरल दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग 🙏 जय श्री राम 🙏
को हिन्दू राष्ट्र से जोड़ा, जिसे पड़ताल लिखे जाने तक पचास हजार लोग देख चुके हैं. (आर्काइव
)

वायरल दावा.
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
शेयर किए. (आर्काइव
)
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर हो रहे वीडियो को गौर से देखा. वीडियो में पीछे एक व्यक्ति बोल रहा है -
देख सकते हो जन सैलाब हिंदू राष्ट्र के लिए. हिंदुत्व की लहर डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में ये सभा चल रही है. ये बीच में हमारे प्रवीण भाई तोगड़िया जी.इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रवीण भाई तोगड़िया और अयोध्या हिंदू राष्ट्र से जुड़े की-वर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया. इसके बाद हमें News 18
के यूट्यूब चैनल पर 23 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट की गई एक न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो मिला. (आर्काइव
)
इस न्यूज़ रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक -
अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक रैली निकाली थी. इस दौरान पुलिस ने तोगड़िया और उनके समर्थकों को रामकोट की परिक्रमा करने की अनुमति नहीं दी. बाद में उनके समर्थक दूसरे रास्ते से राम मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे जिस कारण पुलिस से उनकी झड़प हो गई.शेयर हो रहा वायरल वीडियो इसी रैली का है.
कीवर्ड्स की ही मदद से खोजने पर हमें जागरण
की न्यूज़ वेबसाइट पर 23 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट किया गया एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला. (आर्काइव
)
आर्टिकल का टाइटल है -
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.