The Lallantop

क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग? वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानिए

सोशल मीडिया पर भगवा रैली द्वारा अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांगे के दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है.

post-main-image
अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग से जुड़ा दावा वायरल.
दावा सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भगवा झंडे लिए लोग नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर दावा है कि ये वीडियो अयोध्या का है, जहां भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग तेज़ हो गई है.
वायरल दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग 🙏 जय श्री राम 🙏
फेसबुक पेज साध्वी डॉ. प्राची दीदी ने भी वायरल वीडियो
को हिन्दू राष्ट्र से जोड़ा, जिसे पड़ताल लिखे जाने तक पचास हजार लोग देख चुके हैं. (आर्काइव
)
Sadhvi prachi
वायरल दावा.

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
शेयर किए. (आर्काइव
) पड़ताल ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो साल 2018 में अयोध्या में हुई एक रैली का है जो प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों ने रामकोट की परिक्रमा करने के उद्देश्य से निकाली थी.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर हो रहे वीडियो को गौर से देखा. वीडियो में पीछे एक व्यक्ति बोल रहा है -
देख सकते हो जन सैलाब हिंदू राष्ट्र के लिए. हिंदुत्व की लहर डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में ये सभा चल रही है. ये बीच में हमारे प्रवीण भाई तोगड़िया जी.
इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रवीण भाई तोगड़िया और अयोध्या हिंदू राष्ट्र से जुड़े की-वर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया. इसके बाद हमें News 18
के यूट्यूब चैनल पर 23 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट की गई एक न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो मिला. (आर्काइव
)

इस न्यूज़ रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक -
अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक रैली निकाली थी. इस दौरान पुलिस ने तोगड़िया और उनके समर्थकों को रामकोट की परिक्रमा करने की अनुमति नहीं दी. बाद में उनके समर्थक दूसरे रास्ते से राम मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे जिस कारण पुलिस से उनकी झड़प हो गई.
शेयर हो रहा वायरल वीडियो इसी रैली का है.
कीवर्ड्स की ही मदद से खोजने पर हमें जागरण
की न्यूज़ वेबसाइट पर 23 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट किया गया एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला. (आर्काइव
)
आर्टिकल का टाइटल है -
निषेधाज्ञा तोड़कर रामकोट की परिक्रमा पर निकले प्रवीण तोगडिय़ा, पुलिस व समर्थकों में भिड़ंत
Jagran Article
जागरण की वेबसाइट पर मिले आर्टिकल का स्क्रीनशॉट.

जागरण के इस आर्टिकल में भी प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों की रैली द्वारा रामकोट परिक्रमा करने का ज़िक्र है. नतीजा 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों ने भगवा झंडों के साथ भव्य रैली निकालकर रामकोट की परिक्रमा करने की कोशिश की थी. इस दौरान उनकी पुलिस से उनकी झड़प भी हो गई थी.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.