अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो मेरा, बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.इस वीडियो
को शेयर कर कैप्शन में लिखा है -
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावेइसको गुजरात में इलेक्शन लड़ना है और येगुजराती को गाली दे रहे हैं
शेयर किए. (आर्काइव
) (आर्काइव
)
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर हो रही क्लिप को गौर से देखा. वायरल क्लिप में अरविंद केजरीवाल ने गुजराती पगड़ी पहनी हुई है. साथ ही 7 सेकंड पर वीडियो में एक सफेद झंडा नज़र आता है जिस पर गुजराती में कुछ लिखा है.
इससे अनुमान लगाते हुए हमने अरविंद केजरीवाल के गुजरात में हुए भाषणों और रैलियों को की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर खोजा. इसके बाद हमें
के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर, 2016 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. (
)
केजरीवाल कहते हैं -
जो अमित शाह कहते हैं, विजय रूपानी वही करता है. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है. पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो मेरा, बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.साथ ही हर्ष सांघवी द्वारा शेयर किए वायरल दावे पर 'आप गुजरात' के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने वीडियो की पूरी क्लिप ट्वीट
कर शेयर हो रहे दावे का खंडन किया है. (आर्काइव
)
आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हार चुकी भाजपा दहशत की स्तिथि में है. भाजपा ने लोगों को गुमराह करने के लिए अरविंद केजरीवाल के वीडियो को एडिट करना शुरू कर दिया है. इस वीडियो को देखें ताकि सच्चाई सामने आ सके बाकी समय है बदलाव का.नतीजा ‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो अरविंद केजरीवाल की साल 2016 में हुई सूरत रैली का है. वीडियो में केजरीवाल गुजरातियों को धमका नहीं रहे बल्कि गृह मंत्री अमित शाह पर गुजरातियों के प्रति दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.