The Lallantop

पड़ताल:क्या शहीद कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देती ये बच्ची उनकी बेटी है?

ये तस्वीर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, इंडिया.कॉम, IPS मधुर वर्मा जैसे बड़े नामों ने शेयर की है.

post-main-image
दावा है कि तस्वीर में श्रद्धांजलि देती दिख रही बच्ची कर्नल संतोष बाबू की बेटी है.

दावा

गलवान वैली में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प में एक अफसर समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. शहीद हुए अफसर थे कर्नल बी. संतोष बाबू. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक छोटी बच्ची उन्हें श्रद्धांजलि देती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि वो कर्नल संतोष बाबू की बेटी हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जयंत सिन्हा के वेरिफाइड फेसबुक पेज से ये दावा
किया गया है.(आर्कइव लिंक
)

जयंत सिन्हा के अलावा इंडिया.डॉट कॉम
ने तस्वीर में दिख रही बच्ची को कर्नल बाबू की बेटी बताया है.(आर्काइव लिंक
)
इंडिया.कॉम की ख़बर.
इंडिया.कॉम की ख़बर.


IPS अधिकारी मधुर वर्मा ने भी
इसे कर्नल बाबू की बेटी की तस्वीर बताया है. मधुर वर्मा आजकल अरुणाचल प्रदेश में पोस्टड हैं. इससे पहले वो नई दिल्ली के SP और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता रह चुके हैं.(आर्काइव लिंक
) इसके अलावा न्यूज़ नाउ नाम के पेज से भी इसी दावे
के साथ ये तस्वीर शेयर की गई है.(आर्काइव लिंक
)

कई और लोगों ने भी ये दावा
किया है. इन्हें यहां
, यहां
और यहां
क्लिक करके देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक
)

पड़ताल

हमने दावे की पड़ताल की. 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में ये दावा ग़लत निकला. ये तस्वीर कर्नल संतोष बाबू की बेटी की नहीं है.
वायरल हो रही तस्वीर में कर्नल संतोष बाबू की फोटो एक कुर्सीनुमा चीज़ पर रखी हुई है. इस कुर्सीनुमा चीज़ पर एक सफेद रंग का कपड़ा (धोती) रखा गया है. इस कपड़े पर कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर है, जिसके आगे दीया जल रहा है. सामने एक बच्ची हाथ जोड़े खड़ी है.
बाईं ओर से मैग्निफायर टूल से ज़ूम की गई तस्वीर जिसमें ABVP जैसा लोगो नज़र आ रहा है. दाईं ओर से ABVP की वेबसाइट से लिया गया लोगो का स्क्रीनग्रैब.
बाईं ओर से मैग्निफायर टूल से ज़ूम की गई तस्वीर जिसमें ABVP जैसा लोगो नज़र आ रहा है. दाईं ओर से ABVP की वेबसाइट से लिया गया लोगो का स्क्रीनग्रैब.


इस तस्वीर में कर्नल बाबू की फोटो पर एक लोगो लगा था. ज़ूम करने पर ये लोगो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो से मिलता जुलता दिखा.
ट्विटर पर Santosh Babu ABVP
सर्च किया तो हमें असली पोस्ट मिल गया.
दरअसल, ये तस्वीर ABVP की कर्नाटक यूनिट ने डाली है. कैप्शन के मुताबिक ये तस्वीर
, बेंगलुरु ग्रामीण विभाग की ओर से कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा की है.(आर्काइव लिंक
) हमने ABVP कर्नाटक का फेसबुक पेज चेक किया. वहां भी ये तस्वीर 16 जून, 2020 को रात के 8 बजकर 58 मिनट पर डाली गई है.
इस ओरिजनल पोस्ट के 12 घंटे बाद इसे दोबारा ABVP कर्नाटक ने शेयर
किया. एक Note के साथ. 17 जून की सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर ABVP कर्नाटक के फेसबुक पेज पर जानकारी दी गई कि वायरल फोटो में दिख रही बच्ची का नाम कुमारी मनश्री है. ये नेलामांगला तालुका, कर्नाटक में शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तस्वीर है.(आर्काइव लिंक
)

कर्नल संतोष बाबू 37 साल के थे. उनकी पत्नी संतोषी और दो बच्चे बेटी अभिग्न (9 साल) और बेटा अनिरुद्ध (4 साल) दिल्ली में रहते हैं. कर्नल बाबू की मां मंजुला और पिता उपेंद्र तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में रहते हैं.
शहीद कर्नल संतोष बाबू का परिवार.
शहीद कर्नल संतोष बाबू का परिवार.

नतीजा

वायरल हो रही तस्वीर में श्रद्धांजलि देती बच्ची उनकी बेटी की नहीं है. ये तस्वीर ABVP कर्नाटक के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से 16 जून, 2020 को पोस्ट की गई है. तस्वीर में कर्नल बाबू को श्रद्धांजलि देती बच्ची का नाम कुमारी मनश्री है, जो कर्नाटक के नेलामांगला में ABVP की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थी.

अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर. हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.

कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं. इस लिंक पर क्लिक
करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई.