महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद EVM को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. उसकी दलील है कि EVM से चुनाव कराने में केंद्र सरकार 'धांधली' कर रही है, लिहाजा बैलेट पेपर से चुनाव कराने चाहिए. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26 नवंबर को एक याचिका पर सुनवाई भी हुई. कोर्ट ने चुनाव में बैलेट पेपर को दोबारा शुरू करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. इस बीच सोशल मीडिया पर 6 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें EVM हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. वीडियो में नारे सुनाई दे रहें, “EVM हटाओ, देश बचाओ.” दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र में आए विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद का है.
'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' के वीडियो का खेल है बहुत खराब!
सोशल मीडिया पर 6 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें EVM हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. वीडियो में नारे सुनाई दे रहें, “EVM हटाओ, देश बचाओ”. दावा किया जा रहा कि वीडियो महाराष्ट्र में आए विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद का है.
खुद को ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ लिखने वाले दिनेश पटेल ने वायरल वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में EVM हटाने को लेकर जनता का जनसैलाब सड़क पर उतर गया है. अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगा तैयारी.”
इसी तरह के दावे आशुतोष यादव नाम के यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए किए हैं. उन्होंने लिखा, “EVM हटाने की चिंगारी अब आंदोलन का रूप. महाराष्ट्र के कई गांवों में चुनाव आयोग के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं. देश में #EVM को लेकर गहरा संदेह है.”
पड़तालक्या EVM हटाने की मांग का वीडियो महाराष्ट्र में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद का है? जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें सोमेश मेश्राम नाम के एक यूजर के हैंडल से 31 जनवरी, 2024 को किया गया एक पोस्ट मिला. इसमें वायरल वीडियो का थोड़ा साफ वर्जन देखा जा सकता है. इससे यह साफ हो गया कि वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं है. कम से कम 9 महीने से इंटरनेट पर मौजूद है. इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी उस दौरान शेयर किया था. ऐसे ही एक ‘एक्स’ यूजर राहुल तहलानी ने इसे दिल्ली के जंतर-मंतर का बताते हुए पोस्ट किया था.
इसकी मदद से हमने यूट्यूब पर वीडियो को खोजा. जहां हमें ‘undefined’ नाम के चैनल पर 31 जनवरी, 2024 को ही अपलोड किया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रहे सभी दृश्य और नारे वही हैं. इस वीडियो में लगभग 0:35 सेकेंड पर एक पोस्टर नज़र आया जिसके अनुसार, यह प्रदर्शन EVM हटाने की मांग को लेकर 31 जनवरी, 2024 को दिल्ली में हुआ था. प्रदर्शन भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले निकाला गया था. इसका नेतृत्व अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ यानी बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने किया था.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने भी शिरकत की थी. उन्होंने खुद ‘एक्स’ पर पोस्ट करके यह जानकारी दी थी. कार्यक्रम को लेकर ‘सबरंग इंडिया’ की वेबसाइट पर 31 जनवरी, 2024 को रिपोर्ट भी छपी थी. इसके अनुसार, प्रदर्शन में चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग से भारत में ईवीएम को हटाने और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा उपायों की मांग उठाई गई थी.
नतीजाकुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि EVM को हटाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन का वीडियो असल में 9 महीने पुराना है और दिल्ली का है. इसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: EVM की जगह बैलेट पेपर की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने ये कह दिया