बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को यूपी पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. उनपर पार्टियों में सांप लाने और सांपों का ज़हर बेचने का आरोप है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कुबूल भी कर लिया है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक रोती हुई महिला का वीडियो वायरल है. कहा जा रहा है कि एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां रोने लगीं. यूजर्स इसे एल्विश की गिरफ्तारी के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं.
एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनकी रोती मां के वायरल वीडियो में तगड़ा झोल है
Elvish Yadav को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में उनके द्वारा सभी आरोपों को कुबूल करने की जानकारी दी जा रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राधिका चौधरी नाम की एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे हालिया वीडियो बताया है.
पड़तालक्या एल्विश की मां का रोते हुए वायरल हो रहा वीडियो उनकी गिरफ्तारी के बाद का है? सच्चाई जानने के लिए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्डस सर्च किए. हमें ‘

यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो से यह साफ हो जाता है कि वायरल क्लिप उस वक्त का है जब एल्विश बिग बॉस के ओटीटी सीजन में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान एल्विश का उनके परिजनों से संपर्क नहीं हुआ था. जिस कारण उनकी मां सुषमा यादव अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक हो गई थीं. वीडियो में यह भी दिखता है कि एल्विश के दोस्त उनकी मां को इस बात के लिए समझा-बुझा रहे हैं.
बता दें, बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक घर में रखा जाता है. आमतौर पर प्रतिभागियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की इज़ाजत नहीं होती. एल्विश यादव 15 अगस्त, 2023 को बिग बॉस (ओटीटी) के दूसरे सीजन के विजेता चुने गए थे. 57 दिनों तक चला यह सीजन 17 जून, 2023 को शुरू हुआ था. एल्विश यादव के इंस्टाग्राम हैंडल से 12 अगस्त को एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था जिसमें उनकी मां ने अपने बेटे के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी.
निष्कर्षकुल मिलाकर, एल्विश यादव की मां सुषमा यादव का भावुक वीडियो लगभग 8 महीने पुराना है. जब एल्विश यादव बिग बॉस के ओटीटी सीजन में हिस्सा लेने गए थे. इसको उनकी गिरफ्तारी के बाद का बताने का दावा भ्रामक है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: राजस्थान डिप्टी CM दिया कुमारी ने की तलवारबाज़ी?