एल्विश यादव. 15 अगस्त को उन्होंने बिग बॉस OTT सीजन-1 जीत लिया. इस जीत के बाद से उनके कई बयान और फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
एल्विश यादव ने बिग बॉस जीतने के बाद क्या विराट कोहली से मुलाकात की?
कोहली से मुलाकात के दावे का सच क्या है?
वायरल तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एल्विश यादव ने बिग बॉस जीतने के बाद विराट कोहली से मुलाकात की.
फेसबुक यूजर Yadav King ने वायरल तस्वीर शेयर करके लिखा,
“एल्विश यादव ने बिग बॉस जीतने के बाद विराट कोहली से की मुलाकात. SYSTUMM जिसको भी रहना, सिस्टम के नीचे रहना पड़ेगा !!”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर को ट्विटर (अब X) पर शेयर किया है.
पड़तालदी लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल तस्वीर एडिटेड है. दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें एल्विश यादव और विराट कोहली के मुलाकात की कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद हमने विराट कोहली के ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला. वहां भी हमें ऐसी कोई फोटो नहीं मिली.
हमने एल्विश यादव का भी सोशल मीडिया हैंडल चेक किया. वहां भी हमें दोनों के मुलाकात से जुड़ी कोई फोटो नहीं मिली. इसके बाद हमने वायरल तस्वीर के अलग-अलग हिस्सों को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें NDTV की वेबसाइट पर 21 अगस्त को पब्लिश की गई एक रिपोर्ट मिली. यह वायरल तस्वीर से मिलती जुलती है, जिसमें एल्विश यादव के साथ अजय घुड़ाइया नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुग्राम के रहने वाले अजय एक यूट्यूबर हैं और उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करने का शौक है. साथ ही उनके इंस्टाग्राम हैंडल का भी जिक्र है.
हमें यह तस्वीर अजय घुड़ाइया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिली, जिसे 15 अगस्त को अपलोड किया गया था.
दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर अंतर स्पष्ट है. एल्विश यादव दोनों तस्वीरों में एक ही पोस्चर में नज़र आ रहे हैं और पीछे का बैकग्राउंड भी एक जैसा है. इसके अलावा विराट कोहली के दाहिने हाथ में टैटू बना हुआ है, जो कि वायरल तस्वीर में उनके हाथ में नज़र नहीं आ रही.
इससे साफ है कि विराट कोहली की तस्वीर को एडिट करके अजय की तस्वीर की जगह लगाया गया है.
नतीजाकुल मिलाकर, वायरल दावा भ्रामक है. एल्विश यादव के साथ विराट कोहली की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. असल तस्वीर में एल्विश यादव के साथ यूट्यूबर अजय घुड़ाइया मौजूद हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: 'जय श्री राम' पर जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स नाचे, BJP नेताओं के दावे का सच ये निकला