The Lallantop

जीत के बाद Donald Trump की रैली में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीज़े सामने आ गए हैं. डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस शेयर करके दावा किया जा रहा कि जीत के बाद ट्रंप की रैली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगें.

post-main-image
क्या डॉनल्ड ट्रंप की चुनावी जीत वाले भाषण में जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए? (तस्वीर:PTI)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीज़े सामने आ गए हैं. ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का सपना दिखाने वाले डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर राष्ट्र के नाम एक संदेश भी जारी किया. इसमें उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य की योजनाओं पर भी बात की. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ट्रंप के भाषण के दौरान जनता नारे लगा रही है. दावा किया जा रहा कि जीत के बाद ट्रंप की रैली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे.  

‘प्यारा उत्तराखंड’ नाम के पेज ने ‘एक्स’ पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जीत के बाद ट्रंप की रैली में लगे मोदी मोदी के नारे.”

इसी तरह के दावे अंग्रेजी भाषा में कई अन्य यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए किए गए हैं.

पड़ताल

क्या वाकई डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव में बढ़त बनाने के बाद दिए भाषण में मोदी-मोदी के नारे लगे? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? यह पता लगाने के लिए हमने इंटरनेट पर ट्रंप के भाषण से संबंधित देश-विदेश की कई मीडिया रिपोर्ट खंगालीं. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ‘मोदी-मोदी’ नारे लगने की बात लिखी हो.

इसके बाद हमने यूट्यूब पर डॉनल्ड ट्रंप के पूरी स्पीच को खंगाला. हमें ‘’ के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, डॉनल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव में अपनी संभावित जीत के मद्देनज़र जनता को संबोधित करते हुए. उन्होंने करीब 26 मिनट का अपना भाषण दिया. इस दौरान वीडियो में 7:45:13 टाइम स्टैम्प पर हम वायरल वीडियो का हिस्सा देख सकते हैं. लेकिन यहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं लग रहे हैं.

Youtube चैनल 'SKY' पर अपलोड किए गए ट्रम्प के भाषण का स्क्रीनशॉट
Youtube चैनल 'SKY' पर अपलोड किए गए ट्रंप के भाषण का स्क्रीनशॉट.

ट्रंप उन लोगों को याद करते हैं जो उनके चुनावी अभियान का हिस्सा रहे हैं. इसी दौरान वे रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) का जिक्र करते हैं. ट्रंप के मुंह से जैसे ही रॉबर्ट का नाम निकलता है वैसे ही जनता की तरफ से आवाज आती है, ‘बॉबी-बॉबी’.

रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. उनका उपनाम बॉबी है. वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल थे. लेकिन उन्होंने अगस्त में अपनी दावेदारी वापस लेते हुए डॉनल्ड ट्रंप को समर्थन करने का फैसला किया था.  

इसके अलावा कई अन्य मीडिया हाउस के undefined पर अपलोड किए गए ट्रंप के भाषण को हमने सुना. लेकिन कहीं भी ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं लगे हैं. इस बात की पुष्टि कई मीडिया रिपोर्ट से भी होती है. 

नतीजा

हमारी पड़ताल में साफ है कि डॉनल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं लगे थे. वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: ट्रंप की जीत से भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?