महाकुंभ में व्यवस्थाओं (Mahakumbh Arrangements) को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में भयंकर जाम के वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक वीडियो वायरल है. इसमें वे यूपी प्रशासन की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा कि दिलजीत दोसांझ ने सीएम योगी और यूपी प्रशासन के कुंभ प्रबंधन की तारीफ की है.
दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ मैनेजमेंट की तारीफ की? मेला लखनऊ शिफ्ट हो गया क्या!
गायक दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे यूपी प्रशासन की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा कि दिलजीत दोसांझ ने सीएम योगी और यूपी प्रशासन के कुंभ प्रबंधन की तारीफ की है.

पूनम केसरी नाम की यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ की सुनिए, उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और यूपी प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की तारीफ की है. जो लोग नकारात्मकता फैलाना चाहते हैं, वे महाकुंभ और यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि कुंभ के लिए ऐसी व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं हुईं.”
आलोक तिवारी नाम के यूजर ने दिलजीत के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ विरोधियों के लिए दुख भरी खबर. प्रसिद्ध गायक दिलजीत दोसांझ ने यूपी सरकार और प्रशासन की तारीफ की. प्रयागराज में महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यों की भी सराहना की.”

इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या दिलजीत दोसांझ ने यूपी प्रशासन के महाकुंभ से जुड़ी व्यवस्थाओं की सराहना की है? क्या है दिलजीत के वीडियो की सच्चाई?
एक्स पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल पोस्ट के नीचे एक यूजर का कॉमेंट मिला. दिव्यानी सिंह नाम की इस यूजर ने ध्यान दिलाया है कि वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने लखनऊ और लुधियाना में हुए कॉन्सर्ट की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि दिलजीत ने महाकुंभ को लेकर कोई तारीफ नहीं की है.

इसके बाद हमने दिलजीत का इंस्टाग्राम पेज खंगाला जहां उन्होंने 9 फरवरी, 2025 को 35 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें वायरल हो रहे हिस्से को देखा जा सकता है. वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इसी दौरान उनसे एक फैंस लखनऊ में परफॉर्म करने की गुजारिश करता है. इसके जवाब में दिलजीत अपने हालिया लखनऊ कॉन्सर्ट को याद करते हैं. वहां की व्यवस्था की तारीफ करते हैं. साथ में लुधियाना के कॉन्सर्ट की भी तारीफ करते हैं.
दिलजीत ने पूरे वीडियो में महाकुंभ को लेकर कोई बात नहीं कही. उन्होंने 2024 में अक्टूबर-दिसंबर के बीच भारत के करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में टूर किए थे. इस दौरान उन्होंने 22 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भी परफॉर्मेंस दी थी. यानी महाकुंभ शुरू होने से करीब डेढ़ महीने पहले. दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में कॉन्सर्ट के अगले दिन ‘एक्स’ पर यूपी पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद भी किया था. उनके पोस्ट के जवाब में यूपी पुलिस ने भी आभार जताया था.
नतीजाकुल मिलाकर, साफ है कि दिलजीत दोसांझ के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वे महाकुंभ को लेकर यूपी प्रशासन की तारीफ नहीं कर रहे हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: महाकुंभ के पोस्टर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब? क्या है सच्चाई?