दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी (Delhi Elections Results) की है. चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही समर्थक जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आए. वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक अदद सीट के लिए तरस गई. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस नेता जश्न (Congress Celebration Video) मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि करारी हार के बावजूद दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न.
दिल्ली में करारी हार के बाद भी झूमकर नाचे कांग्रेस के नेता? वायरल वीडियो पर बहुत कुछ पता चला है
Delhi Congress Celebration Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस नेता जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि करारी हार के बावजूद दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न.
.webp?width=360)
अखिलेश यादव के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, “आम आदमी पार्टी के हारने पर कांग्रेसी क्यों जश्न मना रहे हैं! कोई बता सकता है क्या? क्या कांग्रेस भाजपा से मिली है! ये नहीं चाहते है कि कोई क्षेत्रीय पार्टी जीते, इसीलिए समाजवादी पार्टी को भी कांग्रेस से सावधान रहने की ज़रूरत है.”
क्या कांग्रेस के नेताओं का जश्न मनाते हुए वीडियो दिल्ली चुनाव परिणाम के वक़्त का है? क्या है वीडियो की सच्चाई?
इसे जानने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें 'एक्स' पर 23 जनवरी, 2025 को किए गए ऐसे कई पोस्ट मिले, जिसमें वायरल वीडियो को शेयर किया गया है. FirstBihar Jharkhand नाम के एक पेज पर भी हमें यह वीडियो मिला.
यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो उस वक्त का है जब दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. इस दौरान दिल्ली पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डांस करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
इस बात की तस्दीक NDTV के यूट्यूब पर 23 जनवरी को अपलोड हुए वीडियो से भी होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. इस मौके पर पवन खेड़ा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रवक्ता रागिनी नायक समेत कांग्रेस नेताओं ने थीम सॉन्ग पर डांस किया.
कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस थीम सॉन्ग को लेकर 23 जनवरी को खबर छापी थी. जिसके अनुसार, कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए, 'हर ज़रूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है ज़रूरी' बोल के साथ थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया.
नतीजाकुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ़ है कि दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का जश्न मनाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल में वीडियो विधानसभा चुनाव परिणाम से लगभग 15 दिन पुराना है.
वीडियो: पड़ताल: क्या 'अखिलेश जिंदाबाद' के नारे के कारण महाकुंभ में भगदड़ मची? सच क्या है?