The Lallantop

क्या दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद यमुना घाट पर आरती शुरु हुई? सच्चाई जान लें

सोशल मीडिया पर नदी किनारे आरती का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के चुनाव जीतते ही दिल्ली में यमुना आरती की शुरुआत हो गई.

post-main-image
क्या दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद यमुना घाट पर आरती शुरु हुई? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर नदी किनारे आरती का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के चुनाव जीतते ही दिल्ली में यमुना आरती की शुरुआत हो गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना नदी की  सफाई एक बड़ा मुद्दा था. इसे लेकर पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की कई बार आलोचना भी हुई है.

हनुमान सहाय शर्मा नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

“दिल्ली वाले देखो आपके एक वोट का कमाल. दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही कश्मीरी गेट स्थित यमुना घाट पर मां यमुना जी की आरती शुरु हो गई है. ये प्रधानमंत्री मोदीजी का ही संकल्प है, जिसे वो यमुना रिवरफ्रंट के रूप में पूर्ण करेंगे. जय मां यमुना जी”

फेसबुक पर अजय प्रताप सिंह समेत कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर करके इसी तरह के दावे किए हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

वायरल पोस्ट में किए गए दावे की सच्चाई क्या है? यह जानने के लिए हमने वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे कैप्शन को देखा. इसमें इसे दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास मौजूद घाट का बताया गया है. कुछ कीवर्ड खोजने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इसके मुताबिक, दिल्ली के सिविल लाइन्स के पास वासुदेव घाट पर हर रविवार और मंगलवार को यमुना आरती होती है.

थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें मार्च 2024 के कई रिपोर्ट्स मिले जिसमें वासुदेव घाट पर यमुना आरती देखी जा सकती है. इसमें मौजूद दृश्य वायरल वीडियो के विजुअल से मैच करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वासुदेव घाट का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण ने किया था. यह उप राज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर किया गया था. इसका उद्घाटन मार्च,  2024 में हुआ था. तब से यहां सप्ताह में दो बार यमुना आरती होती है.

दिल्ली में पहली बार यमुना आरती की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवंबर 2015 में की थी. इस बात की तस्दीक उस समय छपी कई से होती है.

नतीजा

कुल मिलाकर साफ है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यमुना आरती शुरू होने का भ्रामक दावा किया गया है. पहली बार यमुना आरती की शुरुआत 2015 में हुई थी जबकि वासुदेव घाट पर मार्च 2024 से यमुना आरती हो रही है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: क्या योगी आदित्यनाथ ने लॉरेंस बिश्नोई मामले में सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा?