इज़रायल और फिलिस्तीन (Israel Palestine Conflict) के बीच जारी जंग की चर्चा दुनियभर में है. विश्व के कई राजनेताओं और सेलिब्रेटी ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें फुटबॉल के मैदान में एक खिलाड़ी फिलिस्तीन का झंड़ा लहराते नज़र आ रहा है. कहा जा रहा है कि यह खिलाड़ी दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं और वे फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं.
'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' ने उठाया फिलिस्तीन का झंडा? वायरल वीडियो का सच हैरान कर देगा
फुटबॉल के मैदान में एक खिलाड़ी फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नज़र आ रहा है. लोग उसे Israel Palestine विवाद से जोड़कर दावा कर रहें कि वो खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को साझा किया है. एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलिस्तीन का झंडा उठाकर उसका समर्थन कर रहे हैं.”
(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)
इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के होने का दावा किया है.
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फिलिस्तीन को समर्थन करने का दावा भ्रामक निकला. वीडियो में पुर्तगाल के फुटबॉलर रोनाल्डो नहीं हैं. तो फिर कौन है?
सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर ‘Football player raise Palestine flag’ कीवर्ड सर्च किया. हमें YouTube पर
अब ये बात स्पष्ट हो गई कि हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लहराते नज़र आ रहा खिलाड़ी मोरक्को का है. इस जानकारी की मदद से हमने एक बार फिर से यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ‘

कुछ खोजबीन करने पर मालूम पड़ा कि फीफा विश्वकप 2022 में मोरक्को की टीम ने स्पेन पर जीत हासिल करने के बाद वहां के खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए थे. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मोरक्को के खिलाड़ियों की इसके पीछे मंशा थी कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा जाए.

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह निकला कि वायरल वीडियो में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं ही नहीं. असल में मोरक्को के खिलाड़ी जावेद अल यमीक़ फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं, जिसका वीडियो अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: अमेरिका के इंडिया और कनाडा के रिश्ते पर इस बयान से खुश हो जाएंगे जस्टिन ट्रुडो?