The Lallantop

पड़ताल: क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कन्हैया कुमार की पिटाई की? सच जानिए

1 फरवरी 2022 यानी बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. कन्हैया लखनऊ के कांग्रेस दफ़्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यूपी में पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे.

post-main-image
दावा है कि लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार की पिटाई की.
दावा

1 फरवरी 2022 यानी बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. कन्हैया लखनऊ के कांग्रेस दफ़्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यूपी में पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच एक युवक ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. हालांकि, कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ये स्याही नहीं, बल्कि एक किस्म का एसिड था. घटना के बाद कन्हैया कुमार से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल दावे में दो अलग-अलग वीडियो हैं जिनमें भीड़ के साथ नारों का शोर सुनाई दे रहा है. दावा है कि,

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार की पिटाई कर दी है.

खुद को दिल्ली बीजेपी का मीडिया हेड बताने वाले नवीन कुमार जिंदल ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव) (अक्षरश:)

देखिये टुकड़े टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया कुमार की लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही कुटाई कर दी और उसके मुँह पर काली स्याही भी फेंकी !! चलो किसी कांग्रेसी मे तो देशभक्ति जागी..

बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल मीडिया इंचार्ज नीतू सिंह ने वायरल वीडियो ट्वीट कर कैप्शन दिया, (आर्काइव) (अक्षरश:)

राहुल गांधी के लाडले टुकड़े टुकड़े गैंग वाले कन्हैया कुमार को आज लखनऊ में गांधी को मानने वाले कांग्रेसियो ने ही दौडा दौडा कर कूट डाला. अरे नहीं भाई यह ठीक नहीं है मैं इसकी निंदा करती हूँ.

 

 दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सहरावत ने वायरल वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, (आर्काइव)

धर पकड़म कुटम स्वाहा: #KanhaiyaKumar

 वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी कन्हैया कुमार की पिटाई के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. सबसे पहले हमने हमने की-वर्ड्स की मदद से लखनऊ में कन्हैया कुमार की पिटाई की खबर इंटरनेट पर खोजी. सर्च से हमें ऐसी एक भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें लखनऊ में कन्हैया कुमार की पिटाई की बात कही गई हो. अगर कन्हैया कुमार की लखनऊ में पिटाई हुई होती तो निश्चित तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिलती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सर्च करने पर  हमें ABP गंगा के यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी 1 फरवरी 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. ABP गंगा की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. ABP गंगा की रिपोर्ट के मुताबिक,

कन्हैया कुमार ने लखनऊ में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे. इसके बाद कन्हैया पार्टी के लखनऊ कार्यालय में युवा संसद नामक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इस बीच एक युवक ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने की कोशिश की. युवक के एक हाथ में स्याही थी और साथ में दूसरे हाथ में कोई केमिकल भी था. जब कन्हैया के समर्थकों ने युवक को देखा तो उसे रोकने की कोशिश की. युवक स्याही तो नहीं फेंक पाया लेकिन दूसरे हाथ में जो केमिकल था उसे लोगों की तरफ फेंक दिया. जो युवक था वो लॉ का स्टूडेंट है और उसने राष्ट्रविरोधी कहते हुए स्याही फेंकी है. बताया जा रहा है कि जो समर्थक थे उन्होंने युवक की पिटाई भी की और बाद में भीड़ के बीच उसे बाहर ले जाया गया.

नवभारत टाइम्स हिंदी ने 1 फरवरी 2022 को छपी रिपोर्ट में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंके जाने की पुष्टि की. रिपोर्ट के मुताबिक,

'स्‍याही फेंकने की घटना के बाद बताया गया कि कन्‍हैया कुमार को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ उनके ऊपर एक दो ही बूंदें पड़ी थीं. पकड़े गए युवक का नाम देवांश वाजपेयी है. अभी उसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिली है.'

घटना के बाद न्यूज़ 24 यूट्यूब चैनल पर हमें कन्हैया कुमार की प्रतिक्रिया भी मिली. कन्हैया के मुताबिक,

'ये हमला प्रायोजित था. मैंने हमला करने वाले युवक को माफ कर दिया है. गलती उसकी नहीं है उसको किसी ने भड़काया होगा.'

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. हमें लखनऊ में कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंके जाने की मीडिया रिपोर्ट्स तो मिलीं लेकिन उन रिपोर्ट्स में कहीं पर कन्हैया की पिटाई का कोई जिक्र नहीं है. वायरल वीडियो में जिस शख्स के आस-पास भीड़ नज़र आ रही है वो स्याही फेंकने का आरोपी देवांश वाजपेयी है न कि कन्हैया कुमार.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.