The Lallantop

ED के सिंबल पर तिलक लगाते रमन सिंह की तस्वीर दिखे तो बिल्कुल शेयर ना करें

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के नेता Raman Singh की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे एक फोटो पर तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं. दावा है कि रमन सिंह ने दशहरे में अपने 'हथियार' का पूजन किया.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल रमन सिंह की एडिटेड तस्वीर (तस्वीर:ट्विटर@INCChhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री हैं बीजेपी (BJP) के रमन सिंह. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे एक फोटो पर तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं. उस तस्वीर में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का सिंबल दिखाई दे रहा है. इसे शेयर करके दावा किया गया है कि रमन सिंह ने दशहरे में अपने 'हथियार' का पूजन किया. बीजेपी पर आरोप लगता है कि वो केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से रमन सिंह की ये तस्वीर को शेयर करके लिखा, “कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया.”

छत्तसीगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने फेसबुक पर भी वायरल तस्वीर को शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की वायरल तस्वीर एडिटेड निकली.

सच्चाई जानने के लिए हमने रमन सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला. वहां 24 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली. ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, रमन सिंह राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. वहां उन्होंने उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की.

हमने रमन सिंह के ट्वीट में मौजूद तस्वीर और वायरल तस्वीर दोनों की तुलना की. रमन सिंह हिंदू देवता नारायण की तस्वीर पर तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं. इसे देखने से साफ है कि रमन सिंह के तिलक लगाने वाली तस्वीर को एडिट किया गया है.

मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने उदयाचल नेत्र अस्पताल के इनचार्ज डॉक्टर पुखराज भाफना से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, “रमन सिंह बीते दिनों हमारे अस्पताल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में आए थे. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान विष्णु, जिन्हें हम नेत्र नारायण भी कहते हैं, की तस्वीर पर तिलक लगाकर पूजा की थी. सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही तस्वीर एडिटेड है.”

नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह की तस्वीर को एडिट करके भ्रम फैलाया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.