The Lallantop

Chandrayaan 3 की लैंडिंग से पहले ही चांद से 'पृथ्वी की खूबसूरत' तस्वीर वायरल, सच जान हंसी नहीं रुकेगी

तस्वीर शेयर करने वालों में BJP नेता वसीम खान भी शामिल हैं.

post-main-image
Chandrayaan-3 से जुड़ी एक भ्रामक खबर फैलाई गई. (फोटो: ट्विटर@wasimkhan0730)

चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) की लैंडिंग की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें धरती की एक खूबसूरत तस्वीर नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि ये चंद्रयान-3 मिशन द्वारा चांद से भेजी गई खूबसूरत तस्वीर है.

क्या है दावा?

ट्विटर यूजर वसीम खान ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लीजिए पेश है चंद्रयान-3 मिशन द्वारा चांद से भेजी गई ख़ूबसूरत तस्वीर!”

(आर्काइव लिंक)

इसके अलावा कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ वायरल वीडियो शेयर किया है.

पड़ताल

दी लल्लनटॉप ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो दावा भ्रामक निकला. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो AI जेनरेटेड निकला.

हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे दावे की पुष्टि होती हो. इसके अलावा ISRO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और वेबसाइट पर भी इस तरह का कोई वीडियो नहीं मिला.

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च किया. हमें मिथिलेश केशरी (Mithilesh Keshari) नाम के ट्विटर यूजर का 20 अगस्त को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें वायरल वीडियो मौजूद है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “चंद्रयान-3 मिशन: देखिए चंद्रमा से कैसी दिखती है पृथ्वी?”

मिथिलेश केशरी ने अपने इस ट्वीट के नीचे लिखा है, यह वीडियो उनकी एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है.

मिथिलेश केशरी ने एक यूजर को दिए रिप्लाई में बताया कि वीडियो AI जेनरेटेड है.

मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने मिथिलेश के फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. उन्होंने द लल्लनटॉप से बातचीत में बताया कि यह उनके आने वाले एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है. गुरुग्राम में रहने वाले मिथिलेश ने बताया कि वे पेशे से एक ब्लॉकचेन डेवलपर हैं. उन्होंने कहा, “मैं चंद्रयान की लैंडिंग की पूरी यात्रा पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा हूं. ये वीडियो इसी का हिस्सा है, जिसे AI की मदद से बनाया गया है.”

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. चंद्रयान-3 ने चांद से ऐसा कोई भी वीडियो जारी नहीं किया है. वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है.

ये भी पढ़ें - Chandrayaan 3 के लैंडर पर 'सोने की चादर' देखी है, उसके पीछे की साइंस आखिर क्या है?

 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.  

 

वीडियो: पड़ताल: 'जय श्री राम' पर जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स नाचे, BJP नेताओं के दावे का सच ये निकला