The Lallantop
Logo

'आरक्षण खत्म करेगी कांग्रेस', भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान वायरल, फैक्ट चैक में क्या पता चला?

हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. उससे पहले राज्य के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़ा एक वीडियो वायरल है. दावा है कि उन्होंने कहा है कि पिछड़ा और दलित समाज आरक्षण से आगे सोचे.

क्या कांग्रेस हरियाणा में सत्ता पाने के बाद आरक्षण खत्म कर देगी? क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरक्षण की मुखालफत की है? अमेरिका में 11 सितंबर को राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए एक बयान और उस पर आई उनकी सफाई के बाद घमासान मचा हुआ है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके अनुसार, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि पिछड़ा और दलित समाज ‘आरक्षण से आगे सोचें’. 39 सेकेंड के इस वीडियो में बताया गया है कि भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने की बात का समर्थन’ किया है. कमाल की बात ये है कि वीडियो में हुड्डा कुछ नहीं कह रहे हैं, बल्कि बैकग्राउंड से 'आकाशवाणी' की तरह कॉमेंट्री की जा रही है.