डॉ. बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीते दिनों BJP और कांग्रेस के बीच संसद से सोशल मीडिया तक घमासान देखने को मिला. इस दौरान आम आदमी पार्टी भी आंबेडकर को लेकर जारी डिबेट में शामिल हो गई. पार्टी ने आंबेडकर के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. इसी बीच AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “हम लोग एक सभा में बैठे थे, वहां कोई कह रहा था जिसने भी संविधान लिखा है, दारू पीकर लिखा होगा.”
"जिसने भी संविधान लिखा, दारू पीकर लिखा", अरविंद केजरीवाल ने असल में ये कहा था
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “हम लोग एक सभा में बैठ थे, वहां कोई कह रहा था कि जिसने भी संविधान लिखा है, दारू पीकर लिखा होगा.”
राहुल आनंद नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “संविधान को दारू पीकर लिखा गया था, मतलब केजरीवाल के अनुसार आंबेडकर साहब ने संविधान दारू पीकर लिखा था.”
इसी तरह का दावा खुद को मयूर विहार बीजेपी के मीडिया सेल प्रमुख बताने वाले पंकज तिवारी ने भी किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल की सोच देखिए बाबासाहेब आंबेडकर के लिए. “जिसने संविधान लिखा होगा, उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा.””
कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावे करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है. उनके पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो में किसी और शख्स के बहाने भारत का संविधान लिखने वालों पर निशाना साधा? क्या है केजरीवाल के वीडियो की सच्चाई?
इसका पता लगाने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स ‘एक्स’ पर सर्च किए. यहां कई यूजर्स ने वायरल दावे को भ्रामक बताते हुए लिखा कि वीडियो अधूरा है. लिखा कि असल में केजरीवाल कांग्रेस के संविधान की बात कर रहे थे.
इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर अरविंद केजरीवाल का पूरा भाषण खोजा. और यह हमें मिला AAP के आधिकारिक यूटयूब चैनल पर. वीडियो को 3 दिसंबर, 2012 को अपलोड किया गया था. इसमें AAP प्रमुख नई दिल्ली के राजघाट से अपनी पार्टी के संविधान बनाने और उसे वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कर रहे हैं. इस दौरान वे बाकी पार्टियों, खासकर कांग्रेस के संविधान की आलोचना करते हैं.
करीब 4 मिनट 40 सेकेंड पर केजरीवाल कहते हैं,
“कांग्रेस का संविधान कहता है कि कोई कांग्रेसी शराब नहीं पियेगा. हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा, उसने भी दारू पीकर लिखा होगा.”
केजरीवाल ने आगे कहा,
“कांग्रेस के संविधान में लिखा है कि किसी भी कांग्रेसी के पास तय आय से ज्यादा आय नहीं होगी. यानी जितनी इनकम लिखी होगी, उससे ज्यादा इनकम नहीं लेगा. मुझे नहीं पता कि कितनी इनकम लिखी होगी लेकिन उससे ज्यादा ही इनकम लेता होगा. तो झूठा है उनका संविधान. वे संविधान लिख दिए लेकिन मानते नहीं हैं.”
यानी यहां साफ है कि अरविंद केजरीवाल वाकई में कांग्रेस के संविधान की बात कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने 2 अक्टूबर 2012 को राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी. 26 नवंबर, 2012 को संविधान दिवस के दिन औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. इसके बाद वे अपनी नई नवेली पार्टी की गतिविधियों को जनता के बीच जाकर समझा रहे थे. इसी कड़ी में केजरीवाल ने राजघाट में यह भाषण दिया था.
गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें केजरीवाल ने भारतीय संविधान के बारे में ऐसा कुछ कहा हो.
नतीजाहमारी पड़ताल में साफ है कि अरविंद केजरीवाल के 12 साल पुराने वीडियो को भ्रम फैलाने के लिए अधूरा शेयर किया जा रहा है. असल में वे कांग्रेस के संविधान के बारे में बात कर रहे थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: आसान भाषा में: 'कराची प्रोजेक्ट' जिसने हिंदुस्तान के कई शहरों को हिलाकर रख दिया