The Lallantop

विराट को अनुष्का ने भी 'नसीहत' दे दी? और अब एक सलाह हम भी आपको दे देते हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल है. इसमें उन्हें कथित तौर पर विराट की बैटिंग स्टाइल को लेकर बोलते हुए सुना जा सकता है. दावा है कि अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपनी बात रख दी है.

post-main-image
क्या अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद छोड़ने की नसीहद दी?

ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को करारी हार मिली. इस दौरान लगभग हर पारी में पांचवें स्टंप को जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की हर तरफ आलोचना हो रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का का वीडियो वायरल है. वीडियो में उन्हें कथित तौर पर विराट की बैटिंग स्टाइल को लेकर बोलते हुए सुना जा सकता है. दावा किया जा रहा कि अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपनी बात रख दी है.

JoeCricket नाम के पेज ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अब तो अनुष्का ने भी बोल दिया है. अब तो सुधर जा.”

पड़ताल

क्या अनुष्का ने वाकई विराट के ऑफ स्टंंप के बाहर जाती गेंद के बारे में कोई सलाह दी है? क्या है वीडियो की सच्चाई?

वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें ‘’ के चैनल पर 30 नवंबर, 2015 को अपलोड किया एक वीडियो मिला. इसमें फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ अनुष्का शर्मा की बातचीत है.

वायरल वीडियो में नज़र आ रहीं अनुष्का के Shots यहीं से लिए गए हैं. लेकिन इस पूरे इंटरव्यू में अनुष्का ने विराट को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लेकर कुछ नहीं बोला है. कहीं कोई जिक्र नहीं है.

अनुष्का शर्मा और अनुपमा चोपड़ा के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट
अनुष्का शर्मा और अनुपमा चोपड़ा के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट

साफ है कि ऑडियो को अलग से जोड़कर लगाया गया है. वायरल वीडियो को हमने ‘True Media’ जैसे AI डिटेक्शन प्लेटफॉर्म पर भी सर्च किया. वहां मालूम पड़ा कि मूल वीडियो में AI के जरिए छेड़छाड़ की 81 परसेंट संभावना जताई गई है.  इसके अलावा हमें इंस्टाग्राम पर भी ‘og_cricket_central’ नाम का एक पेज मिला जिसने इस वीडियो को अपलोड किया है. वीडियो के साथ AI लेबल लगाया गया है.  

AI लेबल लगाए जाने का स्क्रीनशॉट
AI लेबल लगाए जाने का स्क्रीनशॉट.

AI का काम है, मीम है, मज़ाक है, ट्रोलिंग है. गूगल सर्च में भी अनुष्का शर्मा का कोई ऐसा बयान नहीं मिला. लेकिन इस बार नया ये हुआ कि मीम को लोग सच मान कर शेयर करने लगे हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि अनुष्का शर्मा के 9 साल पुराने वीडियो को विराट कोहली के हालिया फॉर्म से जोड़कर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: डॉनल्ड ट्रंप के शपथ से पहले पीएम मोदी को वाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया? क्या है सच्चाई?